Thursday , May 8 2025
KKR बनाम CSK मुकाबला आज ईडन गार्डन्स में, प्लेऑफ की उम्मीदों पर टिकी निगाहें

प्लेऑफ की उम्मीद या प्रतिष्ठा की रक्षा? ईडन गार्डन्स में बड़ा टकराव

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच टाटा आईपीएल 2025 के मैच नंबर 57 में आज ईडन गार्डन्स में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। एक ओर जहां KKR बनाम CSK मुकाबला कोलकाता के लिए ‘करो या मरो’ जैसा है, वहीं चेन्नई अपने अभियान को गर्व के साथ समाप्त करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

KKR के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद अहम है। पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को मजबूत करने और प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत जरूरी है। टीम का टॉप ऑर्डर इस सीजन में पावरप्ले के दौरान शानदार प्रदर्शन कर रहा है, जहां उन्होंने औसतन 9.8 रन प्रति ओवर की गति से रन बनाए हैं—जो टूर्नामेंट में तीसरी सबसे तेज गति है। यही आक्रामक रणनीति उन्हें इस अहम मुकाबले में फिर दोहरानी होगी।

वहीं दूसरी ओर, CSK का यह सीजन अपेक्षाओं के विपरीत रहा है। पांच बार की चैंपियन टीम इस बार प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। ऐसे में अब उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन जीत के साथ विदाई का मौका जरूर है। पावरप्ले में CSK की रन गति सिर्फ 8.1 रही है—जो सभी टीमों में सबसे कम है। मिडल ओवर्स में भी उनका प्रदर्शन कमजोर रहा है, जहां KKR और CSK दोनों ही 8 रन प्रति ओवर से कम की औसत रन गति के साथ संघर्ष करते दिखे हैं।

हालांकि इस सीजन में दोनों टीमों का फॉर्म मिला-जुला रहा हो, लेकिन इतिहास गवाह है कि KKR और CSK के बीच हुए मुकाबले हमेशा दर्शकों को रोमांचित करते हैं। यह दोनों टीमें IPL की सबसे प्रतिष्ठित फ्रेंचाइज़ियों में गिनी जाती हैं और इनके बीच के मुकाबले हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार एक ओर KKR का दबाव है, तो दूसरी ओर CSK की आज़ादी—यह टकराव दिलचस्पी को और बढ़ाता है।

KKR के कप्तान और टीम मैनेजमेंट इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि यह जीत सिर्फ दो अंक ही नहीं बल्कि उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों की चाभी है। वहीं, CSK के लिए यह मुकाबला खुद को साबित करने और युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने का एक आखिरी मौका है। फैंस के समर्थन के बीच ईडन गार्डन्स का माहौल गर्म रहेगा और मैदान पर हर रन की कीमत होगी।

इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में यह देखना रोचक होगा कि क्या KKR दबाव में खुद को साबित कर पाता है या CSK की बंधनमुक्त रणनीति कोलकाता की उम्मीदों पर पानी फेर देती है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com