Wednesday , December 25 2024
योगी आदित्यनाथ, यूपी रोडवेज किराया, AC बस किराया, महाकुंभ 2025, यूपी सरकार फैसले, यूपी रोडवेज यात्री, किराया कटौती, Yogi Adityanath, UP Roadways fare, AC bus fare reduction, Mahakumbh 2025, UP government decision, UP Roadways passengers, fare reduction, उत्तर प्रदेश रोडवेज, योगी सरकार किराया फैसला, रोडवेज किराया खबर, महाकुंभ बस सेवाएं, किराया कम, रोडवेज सुविधाएं, UP Roadways, Yogi government fare decision, Roadways fare news, Mahakumbh bus services, reduced fare, Roadways facilities, #योगीआदित्यनाथ #यूपीरोडवेज #महाकुंभ2025 #किरायकटौती #उत्तरप्रदेशखबरें #YogiAdityanath #UPRoadways #Mahakumbh2025 #FareReduction #UPNews
"यूपी रोडवेज की AC बसों का किराया घटा, महाकुंभ 2025 के यात्रियों के लिए खुशखबरी!"

यूपी रोडवेज की AC बसों का किराया घटा, महाकुंभ 2025 के यात्रियों को तोहफा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। महाकुंभ-2025 को ध्यान में रखते हुए यूपी रोडवेज की AC बसों के किराए में कमी की गई है। यह फैसला यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के सफर को किफायती बनाने के उद्देश्य से लिया गया है।

यह नियम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर से प्रभावी होगा। किराए में कटौती का यह फैसला राज्य के लाखों यात्रियों के लिए राहतभरा साबित होगा।

महाकुंभ 2025 को भव्य और सुविधाजनक बनाने के लिए योगी सरकार पहले ही कई बड़े कदम उठा चुकी है। परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने और यात्रियों को सुगम सफर प्रदान करने के लिए रोडवेज की AC बसों में यह बदलाव किया गया है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, किराए में कमी से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही राज्य के परिवहन राजस्व में भी वृद्धि की संभावना है।

इस फैसले का स्वागत करते हुए यात्रियों ने कहा कि यह कदम सफर को सस्ता और आरामदायक बनाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com