नानपारा लापता बच्चे के मामले में यूपी पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता का उदाहरण पेश किया है। बहराइच जनपद की कोतवाली नानपारा क्षेत्र के साईगांव सहाबा निवासी अफसर अली और अकबर अली नाम के दो मासूम भाई गुरुवार को अचानक लापता हो गए थे। दोनों बच्चे अपने मामा के साथ बीएसएनएल ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने आए थे, लेकिन कुछ ही देर में परिवार की नजरें उनसे ओझल हो गईं।
घबराए हुए परिजनों ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से संपर्क किया। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा चौकी इंचार्ज पुणेश पांडेय को इस खोजबीन की जिम्मेदारी सौंपी। इंस्पेक्टर पांडेय ने बिना देरी किए अपनी टीम के साथ पूरे नगर में सक्रियता दिखाई। जगह-जगह नाकेबंदी कराई गई और दोनों बच्चों की तस्वीरों के साथ खोज अभियान चलाया गया।
👉 Read it also : भारत-नेपाल सीमा पर सख्त पहरा, एएसपी ग्रामीण ने की पैदल गश्त
पुलिस की सतर्कता रंग लाई और कुछ ही घंटों में दोनों मासूम बच्चों का सुराग मिल गया। जब चौकी इंचार्ज उन्हें लेकर साईं गांव पहुंचे, तो घर पर कोहराम का माहौल था। रोते-बिलखते माता-पिता अचानक अपने लाडलों को देखकर फूट-फूट कर रो पड़े। बच्चों की मां ने खुशी से चिल्लाकर कहा — “सुनो सत्तार के अब्बा, पांडे दरोगा जी ढूंढ लाए हैं मेरे आंखों के तारों को।”
इस मानवीय क्षण ने हर किसी की आंखें नम कर दीं। स्थानीय लोग कस्बा इंचार्ज पुणेश पांडेय की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है। इस घटना ने एक बार फिर साबित किया है कि जब पुलिस पूरी मुस्तैदी और मानवता के साथ काम करती है, तो भरोसा और सुरक्षा का माहौल खुद-ब-खुद बन जाता है।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें।
👇
🔗 WhatsApp Group Join Link