“सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र में देवकलिया गांव के दो मासूम भाई तालाब में बत्तख पकड़ते समय डूब गए। इस हादसे में दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार और ग्रामीणों ने शवों को बाहर निकाला। घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची है।”
सीतापुर। जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम भाई तालाब में डूबकर जान गवां बैठे। घटना उस समय घटी जब तैमूर (5) और अर्श (5) खेलते-खेलते गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे गए। दोनों की नजर तालाब में पली बत्तख पर पड़ी, और बत्तख को पकड़ने के लिए वे तालाब की तरफ बढ़ गए। जैसे ही वे तालाब में पहुंचे, अचानक वे फिसलकर गहरे पानी में जा पहुंचे और डूबने लगे। हादसे के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद परिवारवालों ने खोजते हुए शवों को तालाब में पाया। कई प्रयासों के बाद शवों को बाहर निकाला गया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों में कोहराम मच गया है।
यह भी पढ़ें : सीएम की बैठक: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर स्कूल करेंगे ये काम! जानें क्या?
देश-दुनिया से जुड़े राजनीतिक और सामयिक घटनाक्रम की विस्तृत और सटीक जानकारी के लिए जुड़े रहें विश्ववार्ता के साथ। ताज़ा खबरों, चुनावी बयानबाज़ी और विशेष रिपोर्ट्स के लिए हमारे साथ बने रहें।