Thursday , January 2 2025
सीतापुर तालाब हादसा, बच्चों की डूबने की घटना, देवकलिया तालाब, मासूम बच्चों की मौत, tragic drowning incident, Sitapur pond drowning, two children drowned, pond death, children's tragic death, village pond accident, duck catching in pond, Sitapur tragedy, drowning children news,
तालाब में डूबे दो भाई,मौत

सीतापुर: खेल-खेल में तालाब में डूबे दो भाई, दोनों की मौत

सीतापुर। जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम भाई तालाब में डूबकर जान गवां बैठे। घटना उस समय घटी जब तैमूर (5) और अर्श (5) खेलते-खेलते गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे गए। दोनों की नजर तालाब में पली बत्तख पर पड़ी, और बत्तख को पकड़ने के लिए वे तालाब की तरफ बढ़ गए। जैसे ही वे तालाब में पहुंचे, अचानक वे फिसलकर गहरे पानी में जा पहुंचे और डूबने लगे। हादसे के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद परिवारवालों ने खोजते हुए शवों को तालाब में पाया। कई प्रयासों के बाद शवों को बाहर निकाला गया। इस हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों में कोहराम मच गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com