छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुकमा नक्सल एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। यह मुठभेड़ चिंतागुफा और भेज्जी थाना क्षेत्रों की सीमा पर स्थित तुमालपाड़ गांव के घने जंगलों में हुई। जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) की टीम को माओवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। जैसे ही जवान सर्च के दौरान आगे बढ़े, घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने तुरंत मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई में तीन कुख्यात माओवादी ढेर हो गए।
पहचान में आए इन हार्डकोर नक्सलियों में जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर माड़वी देवा, CNM कमांडर पोड़ियम गंगी और किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य सोड़ी गंगी शामिल हैं। तीनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। माड़वी देवा कई हमलों और ग्रामीणों की हत्याओं में शामिल रहा था।
Read it also : गोरखपुर में भीषण आग, रेस्टोरेंट खाक—एक कर्मचारी की मौत
मुठभेड़ स्थल से .303 राइफल, बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (BGL), गोला-बारूद और बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने तीन माओवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है। साथ ही इलाके की घेराबंदी कर सघन खोज अभियान जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अन्य नक्सली क्षेत्र में न बचा हो।
बस्तर IG सुंदरराज पी. ने बताया कि 16 नवंबर की सुबह सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ नक्सलियों की रणनीति पर बड़ा प्रहार है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के बढ़ते दबाव और लगातार सफल अभियानों से नक्सलियों का नेटवर्क तेजी से कमजोर हो रहा है। IG ने यह भी बताया कि जवानों का मनोबल ऊंचा है और इलाके में लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रहेगा।
सुरक्षा बलों ने बताया कि यह ऑपरेशन रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण था। तुमालपाड़ गांव का इलाका पहाड़ी और घने जंगलों से घिरा है, जहां नक्सलियों की सक्रियता लंबे समय से देखी जा रही थी। DRG की टीम ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
इस पूरे अभियान को स्थानीय स्तर पर भी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस सफलता से नक्सलियों की गतिविधियों पर और अंकुश लगेगा। साथ ही आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में नक्सल विरोधी कार्रवाई और तेज की जाएगी।
📲 समाचार सीधे व्हाट्सएप पर पाएं
देश-दुनिया की राजनीति, विकास और सामाजिक विषयों पर ताज़ा अपडेट्स के लिए हमसे जुड़ें।
👇
https://vista.globeads.in
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal