Prayagraj Kumbh health tips Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/prayagraj-kumbh-health-tips National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 13 Jan 2025 15:43:21 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png Prayagraj Kumbh health tips Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/prayagraj-kumbh-health-tips 32 32 महाकुंभ में 11 लोगों को हार्ट अटैक: ठंड और स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट जारी https://vishwavarta.com/11-people-have-heart-attack-in-mahakumbh-alert-issued-regarding-cold-and-health/118383 Mon, 13 Jan 2025 15:15:10 +0000 https://vishwavarta.com/?p=118383 “महाकुंभ 2025 में ठंड और बारिश के चलते 2 दिन में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने ठंड से बचने और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।” प्रयागराज। महाकुंभ मेले में बीते दो दिनों के भीतर 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आया है। इनमें से 9 लोगों को मौके पर …

The post महाकुंभ में 11 लोगों को हार्ट अटैक: ठंड और स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट जारी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“महाकुंभ 2025 में ठंड और बारिश के चलते 2 दिन में 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आया। डॉक्टरों ने ठंड से बचने और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी है।”

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में बीते दो दिनों के भीतर 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आया है। इनमें से 9 लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ घोषित किया गया, जबकि 2 गंभीर मामलों को एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है।

एसआरएन अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आर.के. वर्मा का कहना है, “मौसम में हो रहे बदलाव, ठंड और बारिश के कारण हार्ट अटैक के केस बढ़ रहे हैं। श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की जरूरत है। ठंडे पानी में डुबकी लगाना या अधिक समय खुले में बिताना हृदय रोगियों के लिए घातक हो सकता है।”

  1. ठंडे पानी में अचानक डुबकी न लगाएं।
  2. रात के समय मेला क्षेत्र में पर्याप्त ऊनी कपड़े पहनें।
  3. बुजुर्ग और हृदय रोगी नियमित दवाइयां साथ रखें।
  4. शरीर को गर्म रखने के लिए उचित आहार लें।

महाकुंभ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस हर समय तैनात हैं।

महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बेहद जरूरी है। ठंड और बारिश जैसे मौसमी बदलाव श्रद्धालुओं के लिए चुनौती बन सकते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर अमल करना चाहिए।

The post महाकुंभ में 11 लोगों को हार्ट अटैक: ठंड और स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट जारी appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>