Monday , January 13 2025
महाकुंभ 2025, MahaKumbh 2025, महाकुंभ हार्ट अटैक, MahaKumbh heart attack, ठंड में स्वास्थ्य सुझाव, winter health tips, प्रयागराज महाकुंभ 2025, Prayagraj MahaKumbh 2025, हृदय रोग, heart disease, मेला क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाएं, Kumbh health services, डॉक्टर की सलाह, doctor's advice, महाकुंभ हार्ट अटैक खबर, MahaKumbh heart attack news, ठंड से बचने के उपाय, ways to stay warm in winter, महाकुंभ स्वास्थ्य अलर्ट, MahaKumbh health alert, श्रद्धालु ठंड में सावधानी, pilgrims winter caution, डॉक्टर की राय ठंड, doctor's advice winter health, प्रयागराज कुंभ स्वास्थ्य, Prayagraj Kumbh health tips, #महाकुंभ2025, #MahaKumbh2025, #PrayagrajKumbh, #HeartAttackAlert, #WinterHealthTips, #DoctorAdvice, #HealthAlert,
महाकुंभ में 11 लोगों को हार्ट अटैक

महाकुंभ में 11 लोगों को हार्ट अटैक: ठंड और स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट जारी

प्रयागराज। महाकुंभ मेले में बीते दो दिनों के भीतर 11 श्रद्धालुओं को हार्ट अटैक आया है। इनमें से 9 लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार के बाद स्वस्थ घोषित किया गया, जबकि 2 गंभीर मामलों को एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया है।

एसआरएन अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आर.के. वर्मा का कहना है, “मौसम में हो रहे बदलाव, ठंड और बारिश के कारण हार्ट अटैक के केस बढ़ रहे हैं। श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने की जरूरत है। ठंडे पानी में डुबकी लगाना या अधिक समय खुले में बिताना हृदय रोगियों के लिए घातक हो सकता है।”

  1. ठंडे पानी में अचानक डुबकी न लगाएं।
  2. रात के समय मेला क्षेत्र में पर्याप्त ऊनी कपड़े पहनें।
  3. बुजुर्ग और हृदय रोगी नियमित दवाइयां साथ रखें।
  4. शरीर को गर्म रखने के लिए उचित आहार लें।

महाकुंभ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं। डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस हर समय तैनात हैं।

महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजनों में स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बेहद जरूरी है। ठंड और बारिश जैसे मौसमी बदलाव श्रद्धालुओं के लिए चुनौती बन सकते हैं। ऐसे में हर व्यक्ति को अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए डॉक्टरों की सलाह पर अमल करना चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com