short circuit death in room Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/short-circuit-death-in-room National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Wed, 18 Dec 2024 10:51:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png short circuit death in room Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/short-circuit-death-in-room 32 32 मिर्ज़ापुर: बिजली के तार से लगी आग, दर्जी और साथी की मौत https://vishwavarta.com/mirzapur-fire-broke-out-due-to-electrical-wire-tailor-and-partner-died/115465 Wed, 18 Dec 2024 10:51:22 +0000 https://vishwavarta.com/?p=115465 “मिर्ज़ापुर जिले के दुर्जनीपुर गांव में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे 55 वर्षीय बृजलाल उर्फ निराला और 57 वर्षीय हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू की जलकर मौत हो गई। यह घटना मंगलवार रात की है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच जारी है।” मिर्ज़ापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र स्थित …

The post मिर्ज़ापुर: बिजली के तार से लगी आग, दर्जी और साथी की मौत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
“मिर्ज़ापुर जिले के दुर्जनीपुर गांव में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे 55 वर्षीय बृजलाल उर्फ निराला और 57 वर्षीय हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू की जलकर मौत हो गई। यह घटना मंगलवार रात की है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच जारी है।”

मिर्ज़ापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र स्थित दुर्जनीपुर गांव में मंगलवार की रात शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें 55 वर्षीय बृजलाल उर्फ निराला और 57 वर्षीय हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू की जलकर मौत हो गई। दोनों लोग पिछले 15 वर्षों से किराए के कमरे में कपड़ा सिलाई का काम कर रहे थे। घटना के समय वे खाना खाकर कमरे में सो रहे थे। आग की चपेट में आने से दोनों की जान चली गई। बुधवार सुबह गुमटी में चाय की दुकान लगाने वाली निर्मला देवी ने धुआं सुलगते देखा और सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

मृतक बृजलाल उर्फ निराला की पत्नी की मृत्यु 30 वर्ष पहले हो चुकी थी, जबकि उनका इकलौता बेटा गुजरात में काम करता है। हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू की पत्नी और परिजन गहरे शोक में हैं। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। तहसीलदार और पुलिस ने घटना का मुआयना किया और संबंधित बीमा योजना के तहत मदद का आश्वासन दिया है।

The post मिर्ज़ापुर: बिजली के तार से लगी आग, दर्जी और साथी की मौत appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>