US Film Industry Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/us-film-industry National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal Mon, 05 May 2025 06:35:37 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 https://vishwavarta.com/wp-content/uploads/2023/08/Vishwavarta-Logo-150x150.png US Film Industry Archives - Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper https://vishwavarta.com/tag/us-film-industry 32 32 ट्रंप का बड़ा फैसला, विदेश में बनी फिल्मों पर लगेगा 100% टैरिफ https://vishwavarta.com/trump-foreign-films-tariff/119223 Mon, 05 May 2025 06:35:35 +0000 https://vishwavarta.com/?p=119223 ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनी फिल्म पर 100% टैरिफ लगाया—इस चौंकाने वाले फैसले से वैश्विक फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर इस टैरिफ नीति की घोषणा करते हुए कहा कि विदेशी फिल्मों से अमेरिकी फिल्म …

The post ट्रंप का बड़ा फैसला, विदेश में बनी फिल्मों पर लगेगा 100% टैरिफ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>
ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनी फिल्म पर 100% टैरिफ लगाया—इस चौंकाने वाले फैसले से वैश्विक फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मच गई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर इस टैरिफ नीति की घोषणा करते हुए कहा कि विदेशी फिल्मों से अमेरिकी फिल्म उद्योग खतरे में है।

ट्रंप ने लिखा, “अमेरिका की फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से मर रही है। दूसरे देश हमारे प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो को अमेरिका से बाहर ले जाने के लिए तमाम प्रोत्साहन दे रहे हैं। यह सिर्फ आर्थिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। यह प्रोपेगैंडा और मैसेजिंग से भी जुड़ा हुआ है।”

इसी आधार पर ट्रंप ने अमेरिकी वाणिज्य विभाग और व्यापार प्रतिनिधियों को 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का आदेश दिया है। यह टैरिफ उन सभी फिल्मों पर लागू होगा जो अमेरिका के बाहर किसी भी देश में निर्मित की गई हैं।

ट्रंप का यह कदम “America First” नीति की ताजा मिसाल माना जा रहा है। उनके मुताबिक, “हमें दोबारा अमेरिका में बनी फिल्में चाहिए!”—इस बयान ने हॉलीवुड इंडस्ट्री के अंदर भी बहस छेड़ दी है। कुछ फिल्म निर्माताओं का मानना है कि यह निर्णय वैश्विक साझेदारियों को नुकसान पहुंचा सकता है।

ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनी फिल्म पर 100% टैरिफ लगाया—यह खबर न केवल व्यापार जगत बल्कि मनोरंजन उद्योग में भी चर्चा का केंद्र बन गई है। अब देखने वाली बात होगी कि बाइडन प्रशासन या अन्य देश इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

The post ट्रंप का बड़ा फैसला, विदेश में बनी फिल्मों पर लगेगा 100% टैरिफ appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

]]>