Saturday , January 4 2025

बकरीद पर आईएसआईएस ने कैदियों को गर्दन काट, मीट हुक से लटकाया

isदमिश्क। आईएसआईएस का एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। ‘द मेकिंग ऑफ इल्यूशन’ नाम के इस वीडियो में कैदियों को मीट हुक से उलटा लटकाते हुए दिखाया गया है और बाद में उनकी गर्दन रेत दी गई। ऐसा ही कुछ 2015 में आई टॉम क्रूज और सिमोन पेग की हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ रोग नेशन में भी दिखाया गया था। आईएसआईएस ने इस काम को नॉर्थ-ईस्टर्न सीरिया के दीर-एज-जोर इलाके के एक बूचडखाने में अंजाम दिया।

siria_1473838931वीडियो में एक कैदी को अमेरिकी जासूस भी बताया जा रहा है। ‘रक्का इज बीइंग स्लॉटर्ड साइलेंटली’ नामक एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप चलाने वाले अबू मुहम्मद ने इसे अब तक सबसे भयानक वीडियो बताया है। इसके मुताबिक, सफेद कपड़े पहना एक शख्स अपने दोनों हाथों में हुक से लटकाकर दो कैदियों को ले जा रहा है। बूचडखाने में कैदियों को मारने का बाद जमीन पर उनका खून उसी तरह फैल गया, जैसे जानवरों का फैला होता है। जिन कैदियों का गला काटा जाना था, उन्हें हुक से लटका दिया गया। फुटेज में गला काटने वाला आतंकी चाकू लिए नजर आ रहा है। 12 मिनट के इस वीडियो में आईएसआईएस के पहले की हत्याओं को दिखाया गया है। वीडियो में पेरिस के एफिल टावर को सिम्बॉलिक रूप में दिखाया गया है। बता दें कि आईएसआईएस ने जुलाई में नीस में अटैक को अंजाम दिया था। इसमें एक तेज रफ्तार ट्रक कई लोगों को घसीटते हुए ले गया था, जिसमें 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। ये लोग बास्तील डे का सेलिब्रेशन मना रहे थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com