Friday , April 26 2024

दिल्ली के रामलीला मैदान में धर्मसभा रविवार को, हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए केंद्र सरकार, विपक्षी दलों के साथ संसद पर दबाव बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) 9 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान पर ‘विराट धर्म सभा’ करने जा रहा है। इसके बाबत जहां  VHP रामलीला मैदान में भारी जुटने का दावा कर रहा है वहीं, दिल्ली पुलिस भी अलर्ट पर है। कहा जा रहा है कि देशभर से तकरीबन पांच लाख लोग राजधानी दिल्ली में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर हुंकार भरेंगे।

बताया जा रहा है कि एनसीआर में शामिल इलाकों रोहतक से लेकर मेरठ तक और फरीदाबाद से लेकर ग्रेटर नोएडा शहर तक से बड़ी संख्या में लोग रामलीला मैदान पहुंचेंगे।

VHP की मानें तो रामलीला मैदान की क्षमता सिर्फ 60-70 हजार लोगों की है, लेकिन यहां पर पांच लाख लोग भी जुट सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, यहां पर आने वाले लोग लाल किला और राजघाट की तरफ से पैदल ही सभा स्थल की ओर कूच करेंगे। इस धर्मसभा में राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पर विधेयक लाने का दबाव बनेगा।

वहीं, रामलीला मैदान में हिंदूवादी संगठनों की रविवार (9 दिसंबर) को होने वाली रैली को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किया है। इसके लिए लगभग 5000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया जाएगा। 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com