अम्बेडकरनगर। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को जिले के 37 केंद्रों पर संपन्न हुई। परीक्षा की दो पालियों में कुल 16648 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक की तैनाती रही।
परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न हुई। सीटेट परीक्षा के लिए जिले में कुल 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह साढ़े 9.30 बजे से शुरू हुई थी, जो 12 बजे समाप्त हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे शुरू हुई थी, जो साढ़े चार बजे समाप्त हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आवश्यक जांच पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया।
परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रत्येक कमरे कमरों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही थी। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी। इसके लिए अलावा आवश्यक टीम भी बनायी गई थी, जो केंद्रों का भ्रमण कर नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराने का काम की।