भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को बे-ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।
भारतीय टीम से मिले पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को स्वीकार कर न्यूजीलैंड ने कप्तान एमी स्टाथवेट (71) की अर्धशतकीय पारी से मेहमान टीम को 162 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड की टीम 44.2 ओवर में 161 रन पर सिमट गई। इस लक्ष्य को भारतीय महिलाओं ने आसानी से पार कर लिया। एक समय भारत का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था जब सलामी बल्लेबाज जेमिमा रौद्रिगेज (0) और दीप्ति शर्मा (आठ) अपना विकेट गंवा बैठे थे। इसके बाद मंधाना और मिताली राज ने भारतीय पारी को संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 151 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई।
भारत के लिए स्मृति मंधाना और मिताली राज ने अर्धशतक लगाए। स्मृति मंधाना ने 90 गेंदों में नाबाद 83 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और एक सिक्स भी लगाया। मंधाना को इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। कप्तान मिताली राज ने नाबाद 62 रन की पारी खेली। इन दोनों की पारियों के दम पर भारत ने 35.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
161 रन पर ऐसे सिमटी न्यूज़ीलैंड की टीम
इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी स्टाथवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। उसकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर पैर नहीं जमा सकी।