Friday , April 26 2024

केजरीवाल डिप्टी सीएम से बोले ‘तैयार रहना, मोदीजी भेज सकते हैं CBI’

नई दिल्ली।

Arvind-kejriwal-criticized-narendra-modi-over-language-used-for-west-bengalदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। वह कभी भाषणों के जरिए तो कभी ट्विटर के जरिए मोदी, केंद्र सरकार और उप राज्यपाल पर निशाना साधते रहे हैं। केजरीवाल ने एक बार फिर मोदी पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को माध्यम बनाया है। 

दरअसल, मनीष सिसोदिया ने हाल ही में बने एक कॉलेज का उद्घाटन किया था तो केजरीवाल ने मोदी पर तंज मारते हुए सिसोदिया से सीबीआई जांच को तैयार रहने के लिए कह दिया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ” मनीष, तैयार रहना। मोदी जी या तो आपके खिलाफ सीबीआई भेज सकते हैं या घोषणा कर सकते हैं कि आपके पास इस कॉलेज के निर्माण का अधिकार नहीं है।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री का कार्यभार संभालने वाले मनीष सिसोदिया ने बुधवार को द्वारका में दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज का उद्घाटन किया था। उनके साथ पीडब्ल्यूडी मंत्री सतेंद्र जैन भी मौजूद थे। उद्घाटन के दौरान सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों की तारीफ भी की, जिन्होंने इतनी शानदार बिल्डिंग बनाई। उन्होंने कहा कि हर साल 12वीं पास करके 2.5 लाख बच्चे निकलते हैं, लेकिन उनमें से 1.25 लाख को दिल्ली यूनिवर्सिटी के उच्च एवमं तकनीकी शिक्षा वाले कॉलेज में एडमिशन मिल पाता है। 

केजरीवाल ने इसके पहले आरोप लगाया था कि इंटरस्टेट काउंसिल की मीटिंग में शामिल होने के लिए जब वो मीटिंग हॉल की तरफ बढ़े तो उन्हें फोन नहीं ले जाने दिया गया। 10 साल बाद 16 जुलाई को काउंसिल की मीटिंग रखी गई थी। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि मीटिंग में उन्हें और ममता बनर्जी को काई बार बोलने के दौरान बीच में ही रोका गया। केजरीवाल का सवाल है कि अगर पीएम मोदी विपक्ष की सुनना ही नहीं चाहते तो उन्हें बुलाया ही क्यों गया था?

 
 
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com