Friday , April 26 2024

गांजा की तस्कीर करने वाले तस्करों को पुलिस ने दबोचा

download (1)लखनऊ। राजधानी की कृष्णानगर पुलिस ने कुष्ठ आश्रम बाराविरवा के पास से मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले दो तस्करों को धर दबोचा है। पकड़े गए अरोपियों के पास से पांच किलो गांजा बरामद हुआ है। पूछताछ में अरोपियों ने बताया कि वह गांजा को बिहार से ट्रेन द्वारा अपने घर अमेठी लाते थे। वहां से रोडवेज से लखनऊ लाकर नशे की पुडिया कृष्णानगर व आलमबाग क्षेत्र में लुक छिपकर पान की गुमटी, ढाबा, बस अड्डा पर महंगे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने दोनों अरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक अरोपी दुराचार और दूसरा चेन स्नैचिंग के मामले में जेल भी जा चुका है। थाना प्रभारी कृष्णानगर विजय कुमार यादव ने बताया उप निरीक्षक नारायण सिंह यादव, कॉन्स्टेबल प्रिंस यादव, धर्मेंद्र तिवारी अबसार आलम गुरुवार सुबह गस्त पर थे। कुष्ठ आश्रम बाराविरवा के पास दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, तो पुलिस टीम ने उन्हें रोका इससे वह भागने लगे। पुलिस ने घेरा बंदी करके दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए अरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम ब्रजेश गुप्ता निवासी लौकीपुर थाना मुंशीगंज अमेठी इसके कब्जे से 3 किलोग्राम गांजा और कृष्णा राय कलंदरपुर भटपुरवा थाना खंडासा फैजाबाद बताया है इसके कब्जे से 2 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों ने बताया वह अपने घर से रोडवेज पर गांजा लाकर राजधानी के कृष्णानगर व आलमबाग क्षेत्र में लुक छिपकर गांजे की पुडिया बनाकर लोगों को पान की गुमटी, ढाबा, बस अड्डा पर महंगे दामों पर बेचते थे। ब्रजेश गुप्ता अमेठी से दुराचार के मामले में जबकि कृष्णा राय चेन लूट के मामले अशियाना थाने से जेल जा चुका है। इस सम्बन्ध में पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मादक पदार्थ तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com