Friday , April 26 2024

अमेरिका में क्रिकेटर बाजार को लेकर बीसीसीआई गंभीर-ठाकुर

anuनई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि फ्लोरिडा में भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 श्रृंखला के सफल होने से बोर्ड अमेरिका में क्रिकेटर बाजार की क्षमता का दीर्घकाल में फायदा उठाने की योजना बनाने के लिए प्रेरित हुआ है।ठाकुर ने वाशिंगटन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम पांच से दस साल के कार्यक्रम के साथ आएंगे। अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन के लिए संभावित स्थलों को देखने मैं जल्द ही एक टीम अमेरिका भेजूंगा।’’ ठाकुर भारतीय सांसदों के उस दल का हिस्सा हैं जो अपने अमेरिकी समकक्षों और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने अमेरिका आया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम अमेरिकी बाजार को लेकर काफी गंभीर हैं। अमेरिका में बड़ी संख्या में मौजूद क्रिकेट प्रशंसक पिछले कई वर्षों से लाइव क्रिकेट से वंचित रहे हैं।’’उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन हफ्ते पहले ही इस पर फैसला किया गया। जो भी फोर्ट लाडेरडेल मैच देखने गया वह देख सकता था कि माहौल कैसा है। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की बदौलत यह काफी जीवंत था। कहा कि मुझे लगता है कि अगर पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड जैसे अन्य देशों को जोड़ पाए तो इस क्षेत्र में ऐसे काफी लोग हैं लेकिन भारतीयों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। भारत के बिना कुछ नहीं हो सकता। यह भारत केंद्रित होना चाहिए। और हम इसे अगले चरण में ले जा सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com