Saturday , April 27 2024

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है

 पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के शुरुआती रुझानों ने बीजेपी को मुश्किल ला खड़ा कर दिया है. पिछले चुनावों में जिन राज्यों में पूर्ण बहुमत था, वहां बीजेपी सत्ता विरोधी रुझान से जूझ रहा है. इन रुझानों ने बीजेपी को नई रणनीति बनाने पर मजबूर कर दिया है. शुरुआती रुझानों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. 

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा अभी रुझान आ रहे हैं. इसलिए साफ तौर पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब तक परिणाम साफ नहीं हो जाते, हम किसी को हारा या जीता साबित नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल रुझानों पर नहीं परिणाम आ जाने पर विश्लेषण करता है.  

आपको बता दें कि पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के रुझानों में सबसे दिलचस्‍प रुझान मध्‍य प्रदेश में देखने को मिल रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मध्‍य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी को 112 सीटों पर बढ़त है. इस तरह वह बहुमत के जादुई आंकड़े से महज चार सीटें पीछे है.

छत्‍तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस बड़े बहुमत की ओर बढ़ रही है. इसके साथ ही लग रहा है कि 15 सालों से सत्‍ता में बीजेपी पिछड़ रही है. यहां की 90 सीटों में से कांग्रेस 58 सीटों पर आगे है. बीजेपी 24 और अजीत जोगी की छत्‍तीसगढ़ जनता कांग्रेस और बसपा के गठबंधन को 7 सीटों और 1 सीट पर अन्‍य को बढ़त मिलती दिख रही है.

इसी तरह राजस्‍थान में भी कांग्रेस आगे जरूर है लेकिन रुझानों में पहले बहुमत के आंकड़े को छूने के बाद वह इस वक्‍त 95 सीटों के साथ बढ़त बनाए है. इसके साथ ही सभी 199 रुझानों में से बीजेपी 80, बसपा 4 और अन्‍य 9 सीटों पर आगे हैं. 

तेलंगाना की 119 सीटों के रुझानों में सत्‍तारूढ़ टीआरएस को 90 से अधिक सीटों पर बढ़त है. मिजोरम में सत्‍तारूढ़ कांग्रेस के हाथ से सत्‍ता फिसलती दिख रही है और विपक्षी एमएनएफ को 40 में से 23 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. कांग्रेस यहां पर 12 और बीजेपी 2 सीटों पर  पर आगे है.

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com