Friday , April 26 2024

उत्तर प्रदेश के 13 विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 13 विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ लखनऊ।। इसी विधानसभा में मंगलवार को नवनिवार्चित विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह शुरु हुआ।

पहले दिन 314 विधायकों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इनमें बेसिक शिक्षा विभाग की स्वतंत्र प्रभार वाली राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल समेत 13 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली।

संस्कृत में शपथ लेने वालों में सबसे पहले बुलंदशहर के विधायक संजय रहे। इसके बाद सीतापुर के विधायक शशांक त्रिवेदी, लखनऊ से चुने गये डा. नीरज बोरा और सुरेश श्रीवास्तव, चित्रकूट के विधायक चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, महाराजगंज से प्रेम सागर पटेल, कुशीनगर के विधायक पवन कुमार, बलिया के धनंजय कनौजिया व आनन्द स्वरुप शुक्ल और सिद्धार्थनगर से चुने गये डा. सतीश चंद्र द्विवेदी ने संस्कृत में शपथ ली।

गौरतलब है कि 16वीं विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय को इस बार चुनाव हराकर डा. सतीश विधानसभा पहुंचे हैं। शपथ ग्रहण के दौरान आज विधानसभा में कई चैकाने वाले नजारे देखने को मिले।

सबसे पहले भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही शपथ लेने आये लेकिन उन्हें दो बार शपथ लेनी पड़ी। दरअसल, पहली बार वह अपना नाम लेना ही भूल गए थे, जब अन्य विधायकों ने उन्हें याद दिलाया तब उन्होंने दूसरी बार शपथ ली। कई और विधायक भी शपथ पत्र पढ़ते समय अटक रहे थे।

शपथ ग्रहण के दौरान विधानसभा में पहली बार चुन कर आये विधायक मोबाइल में गेम खेलने में व्यस्त दिखे। वहीं, कुशीनगर से विधायक लल्लू सिंह ने सदन के गेट पर दंडवत प्रणाम किया।

जिन तेरह विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली, उन्हें छोड़कर सभी ने हिन्दी में अपना शपथ पत्र पढ़ा। हिन्दुओं के अलावा मुस्लिम विधायकों ने भी ईश्वर के नाम पर शपथ ली।

जनजातीय क्षेत्र ओबरा और दुद्धी से चुने गये संजीव कुमार व हरीराम और राबटर््सगंज से पहली बार विधायक बने भूपेश चैबे शपथ लेते वक्त काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com