Saturday , April 27 2024
उपराष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के सम्बंध में पुलिसकर्मियों से वार्ता करते डीआईजी लखनऊ, एसएसपी मंजिल सैनी

उपराष्ट्रपति के आगमन पर यातायात में फेरबदल

लखनऊ। उप राष्ट्रपति के राजधानी के गोमतीनगर में उप्र राज्य सूचना आयोग नवीन भवन के लोकार्पण के कार्यक्रम को देखते हुये सोमवार को यातायात में बदलाव किया गया है। जिसमें कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाuppहनों को जुनाबगंज मोड़ थाना बन्थरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट की ओर वीवीआईपी के आवागमन से एक घण्टा पूर्व रोका कर डायवर्ट किया जायेगा। इसी तरह सुल्तानपुर रोड से शहीद पथ आने वाले भारी वाहनो अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को गोसाईगंज मोड से मोहनालालगंज होकर भेजा जायेगा। रायबरेली रोड से आने वाले भारी वाहन पीजीआई उतरेठिया शहीद पथ पुल के बजाय मोहनलालगंज मोड़ से गोसाईगंज या जुनाबगंज होकर भेजा जायेगा। हरदोई की तरफ  से बाराविरवा की ओर आने वाला भारी वाहनों को बुद्धेश्वर चौराहा पर वीवीआईपी के आवागमन से एक घण्टा पूर्व रोक कर डायर्वट किया जायेगा। फैजाबाद रोड़ व सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन कमता शहीद पथ पुल तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ के बजाय मटियारी होकर अपने गतंव्य को जा सकेगे। कार्यक्रम के दौरान रोहतास अर्पाटमेंन्ट तिराहे से उप्रराज्य सूचना आयोग नवीन भवन कार्यक्रम स्थल की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा। बल्कि यह यातायात तिराहे से सीधे हेरिटेज पैराडाइज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ आईआईए तिराहे से उ0प्र0राज्य सूचना आयोग नवीन भवन कार्यक्रम स्थल की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा।  बल्कि यह यातायात तिराहे से किसान बाजार शहीद पथ सर्विस रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com