Thursday , May 2 2024

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया 99वें डिजिधन मेला का उद्घाटन

लखनऊ। यूनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेंन्ट में नीति आयोग द्वारा आयोजित 99वें डिजिधन मेला का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित से हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि देश को भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त कराना है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए राष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति को डिजिटल माध्यम से लेनदेने करना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि देश से आतंकवाद जड़ से समाप्त कर सबको निडर बना दिया जाय। उन्होंने कहा कि कैशलेश सुविधा लाकर कालाधन को समाप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिया है और वे अब बिना हिचक बाहर निकलें।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डिजिधन मेला एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है जिसके द्वारा लोगों को डिजिटल सेवाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन एवं कैशलेश को बढ़ावा देने से भ्रष्टाचार में अंकुश लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री ने देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नोटबंदी जैसे कड़े फैसले लिये जिसमें जनता ने पूरा सहयोग किया। उप मुख्यमंत्री ने मेले में लगाये गये बीमा, टेलिकॉम एवं अन्य प्रशासनिक विभागों के 40 स्टालों का निरीक्षण कर, स्टालों के माध्यम से दी जा रही जानकारी को देखा।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ सरकार चलाने के लिए नही बल्कि ध्वस्त व्यवस्था में परिवर्तन लाने के लिए बनी है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद में कुम्भ मेले की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा जनपद में एयरपोर्ट कुम्भ मेले के पहले लाने का प्रयास किया जा रहा है।

कहा कि सडकों के चौडीकरण में मिर्जापुर रोड़ को फोर लेन, रीवा रोड़ फोर लेन, लखनऊ तक फोर लेन तथा फाफामऊ 6 लेन पुल का निर्माण के सम्बन्ध में आगामी दिवसांे में बैठके आयोजित की जाएंगी।

केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत को कैशलेश बनाकर एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि देश में नकदी का चलन कम कर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना है। केन्द्रीय राज्यमंत्री मानव संसाधन महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि कैशलेश लेनदेन और भुगतान करने की एक सरल प्रक्रिया है जिसको जनसामान्य को अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से कार्य किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर सभी लोग टैक्स दें तो सभी का कर कम हो जायेगा। उन्होंने कहा कि टैक्स किसी व्यक्ति के खाते में नहीं जाता है बल्कि यह देश की अर्थ व्यवस्था को बढ़ाता है।

स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्उयन नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ नन्दी ने कहा कि हर व्यक्ति तकनीकी रूप से दक्ष हो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने सभी उपस्थित लोर्गों को गन्दगी न करने तथा गंगा नदी में किसी प्रकार के अपशिष्ट को प्रवाहित न किये जाने की स्वच्छता की शपथ दिलायी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com