Friday , April 26 2024

कश्मीर में पैलेट गन पर पूरी तरह से रोक नहीं

pa.stनई दिल्ली। कश्मीर घाटी में पैलेट गन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक नहीं लगाई जाएगी। विशेष परिस्थितियों में सुरक्षा बल इनका इस्तेमाल कर सकेंगे। इस संबंध में गृहमंत्रालय की ओर से गठित समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्ट मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि पैलेट गन का विकल्प कायम रहेगा।अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों से गहन विचार विमर्श करने के बाद पैलेट गन का विकल्प जारी रखने पर सहमति बनी है। गृहमंत्रालय में संयुक्त सचिव टीवीएसएन प्रसाद की अध्यक्षता में गठित सात सदस्यीय समिति ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट गृह सचिव राजीव महर्षि को दी। इसमें पैलेट गन के अन्य उपायों को भी सुझाया गया है।गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 4 सितंबर को कश्मीर घाटी में शांति बहाल करने के लिए जाएगा। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य 4 और 5 सितंबर को घाटी के अलग-अलग हिस्सों में आम लोगों,राजनीतिक दलों,सिविल सोसायटी के लोगों और अन्य समूहों से मुलाकात करेंगे। गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा,सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अगर जम्मू यात्रा पर भी गया तो 6 तारीख तक दौरे को बढ़ाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, घाटी के किसी भी समूह को प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने से नहीं रोका जाएगा। अगर अलगाववादी गुटों के नेता भी मुलाकात करना चाहेंगे तो उनसे प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजनीतिक दल के सदस्य मिल सकते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com