Friday , April 26 2024

यूपी-उत्तराखंड में खिला कमल और गोवा-मणिपुर में सत्ता के करीब, पंजाब पर ‘पंजे’ का कब्ज़ा

नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव नतीजों ने बीजेपी को केसरिया होली खेलने का मौका दे दिया है। राम मंदिर से भी प्रचंड मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बड़ी जीत हासिल की है। पांच राज्यों के चुनावों के लिए शनिवार को हुई मतगणना में बीजेपी ने 403 सीटों वाले यूपी में 312, जबकि 70 सीटों वाले उत्तराखंड में 57 सीटें जीत गई है। दोनों राज्यों में बीजेपी का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर होगा। हालांकि पंजाब में बीजेपी को झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के अरमानों को रौंदते हुए कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी-अकाली सरकार को सत्ता से बेदखल कर चुकी है। गोवा और मणिपुर में कांग्रेस सरकार बनाने के करीब है।

यूपी में राम लहर पर भारी मोदी :
लोकसभा चुनाव 2014 की तरह ही बीजेपी ने यूपी में बाकी पार्टियों का गेम ओवर कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे के सहारे चुनाव लड़ रही बीजेपी की यूपी में ऐसी सुनामी चली कि न कांग्रेस-अखिलेश का साथ काम आए, न मायावती का हाथी ही टिक पाया। यह लहर यूपी में 1991 में बीजेपी की सरकार बनते वक्त छाई राम लहर से भी तेज रही। मंदिर आंदोलन के वक्त जनता के चरम समर्थन के सहारे यूपी में सरकार बनाने वाली बीजेपी को उस वक्त 221 सीटें मिली थीं। उस वक्त कांग्रेस को महज 46 सीटें मिली थीं। बीजेपी को 31.76% वोट मिले थे। 1991 के चुनाव कुल 419 सीटों पर हुए थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुल 312 सीटों पर विजय मिली है जबकि 39.7 फीसदी वोट मिले हैं। भाजपा की सहयोगी अपना दल को 9 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 सीटों पर विजय मिली है। इस तरह भाजपा गठबंधन ने कुल 325 सीटों पर विजय दर्ज की है।

उत्तराखंड में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत :
मोदी की इस लहर का असर पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी दिखा और वहां कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया। हरीश रावत सरकार में काबीना मंत्री रहे नेता तो चुनाव हारे ही खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत भी हरिद्वार ग्रामीण और दोनों सीटों से चुनाव हार गए। बीजेपी राज्य में 70 में से 57 सीटों पर जीत गई है। हालांकि इस भारी भरकम जीत के बावजूद बीजेपी के लिए झटके वाली बात यह रही कि प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट चुनाव हार गए। गढ़वाल के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की जीत को अप्रत्याशित बताया और कहा कि यह मोदी की कार्यशैली की जीत है। दो बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके खंडूरी ने कहा, ‘यह देश की भलाई के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कामों पर जनता का विश्वास है, यह मोदी लहर है, यह अप्रत्याशित जीत है।’

पंजाब में पंजा, आप के अरमानों पर चला झाड़ू :
यूपी और उत्तराखंड में चारों खाने चित कांग्रेस को पंजाब ने ढांढस दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पार्टी शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन को सत्ता से बेदखल करने में कामयाब रही। कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 सीटें जीती हैं। वहीं, शिरोमणि अकाली दल-बीजेपी गठबंधन केवल 18 सीटें (अकाली दल-15, बीजेपी-3) जीती है। यहां पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी (आप) मुख्य विपक्षी दल के रूप में उभरी है, जिसने 20 सीटें जीती हैं। आम आदमी पार्टी को इस सीमावर्ती राज्य में सरकार बनाने लायक बहुमत की उम्मीद थी, इस लिहाज से परिणाम उसके लिए निराशाजनक रहा है। हालांकि राज्य में मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरने को पार्टी ने एक उपलब्धि बताया।

उत्तर प्रदेश

कुल सीटें 403 बहुमत 202

भाजपा+

  • जीते323
  • आगे1
  • कुल324

सपा+

  • जीते55
  • आगे0
  • कुल55

बसपा

  • जीते19
  • आगे0
  • कुल19

अन्य

  • जीते5
  • आगे0
  • कुल5

 

पंजाब

 कांग्रेस-

  • जीते77
  • आगे0
  • कुल77

आप

  • जीते20
  • आगे0
  • कुल20

शिअद+

  • जीते18
  • आगे0
  • कुल18

अन्य

  • जीते2
  • आगे0
  • कुल2

उतराखंड

कुल सीटें 70 बहुमत 36

भाजपा

  • जीते57
  • आगे0
  • कुल57

कांग्रेस

  • जीते11
  • आगे0
  • कुल11

अन्य

  • जीते2
  • आगे0
  • कुल2

बसपा

  • जीते0
  • आगे0
  • कुल0

गोेवा

कुल सीटें 40बहुमत 21

कांग्रेस

  • जीते17
  • आगे0
  • कुल17

भाजपा

  • जीते13
  • आगे0
  • कुल13

अन्य

  • जीते10
  • आगे0
  • कुल10

आप

  • जीते0
  • आगे0
  • कुल0

मणिपुर

कुल सीटें 60बहुमत 31

कांग्रेस

  • जीते26
  • आगे0
  • कुल26

भाजपा

  • जीते22
  • आगे0
  • कुल22

अन्य

  • जीते10
  • आगे0
  • कुल10

टीएमसी

  • जीते1
  • आगे0
  • कुल1

 

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com