Saturday , April 27 2024

चुनावी हार पर अखिलेश का तीखा तंज, जनता शायद बुलेट ट्रेन चाहती है

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने हार के कारण बताने की बजाय उल्टा तंज कसते हुए कहा, ‘मुझे लगता है जनता हमसे भी अच्छा काम चाहती है।

शायद उन्हें एक्सप्रेस-वे पसंद नहीं आया है और लगता है वे बुलेट ट्रेन चाहते हैं। उम्मीद है कि यूपी में बुलेट ट्रेन आएगी। हमने किसानों का 1600 करोड़ कर्ज माफ किया था। मैं समझता हूं कि सूबे के सभी किसानों का कर्ज अब माफ हो जाएगा।’

पीएम नरेंद्र मोदी के किसानों की कर्ज माफी के वादे पर कटाक्ष करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘पीएम मोदी ने कैबिनेट की पहली ही मीटिंग में किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही थी। उम्मीद है ऐसा होगा और प्रधानमंत्री ने कहा है तो पूरे देश के ही किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा।’ अखिलेश ने कहा, ‘जनता का फैसला हमें पूरी खुशी के साथ स्वीकार है। चुनाव में साथ खड़े रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूं। हमने 5 साल में काम करने का प्रयास किया। उम्मीद है कि आने वाले 5 साल में नई सरकार समाजवादी पार्टी से भी बेहतर काम करेगी।’

बोले, कभी-कभी बहकाने से मिल जाते हैं वोट

पीएम नरेंद्र मोदी के जनता से वादों को लेकर अखिलेश ने कहा कि हमने लोगों को अपनी योजनाओं के बारे में खूब समझाया। लेकिन, लगता है कि कभी-कभी लोकतंत्र में समझाने की बजाय बहकाने से वोट मिल जाते हैं। मैं समझता हूं कि पहली ही कैबिनेट में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा। शायद बुलेट ट्रेन आएगी सूबे में। 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर अखिलेश ने कहा कि पहले कैबिनेट के फैसले आ जाने दीजिए। 2019 तो अभी दूर है।

अखिलेश ने कहा, ‘चुनाव के आखिरी दौर में कुशीनगर से एक विकलांग लड़की आई थी। मैंने पूछा कि मैं क्या मदद कर सकता हूं तो उस लड़की ने सिर्फ 20 हजार रुपये मांगे। कई बार गरीब को पता ही नहीं होता है कि उन्हे क्या मिलने जा रहा है। लोगों ने बताया कि बैंकों में आया अमीरों का पैसा गरीबों को मिलेगा, मैं देखना चाहता हूं कि कितना पैसा मिलेगा।’

EVM में गड़बड़ी के आरोपों पर कराएं जांच

अखिलेश ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती की ओर से ईवीएम पर सवाल खड़े किए जाने पर कहा, ‘मैं मानता हूं कि यदि बीएसपी नेता ने ईवीएम पर कोई सवाल उठाया है तो इस पर सरकार को सोचना चाहिए। मैं बूथ का विश्लेषण करने के बाद अपनी बात रखूंगा। यदि सवाल उठा है तो सरकार को जांच करा लेनी चाहिए।’

कांग्रेस के साथ बना रहेगा गठबंधन

अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन से हमें फायदा हुआ है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि खुशी है कि कांग्रेस के साथ गठबंधन रहा और दो युवा नेता साथ आए।

हार की जिम्मेदारी लेने से बचते दिखे

अखिलेश यादव करारी हार की जिम्मेदारी लेने से बचते दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा भी मैं करूंगा। समीक्षा के बाद ही हार की जिम्मेदारी लूंगा। सीएम भी मैं था और राष्ट्रीय अध्यक्ष थी। इसलिए समीक्षा करूंगा और जिम्मेदारी बनती है तो लूंगा।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com