Friday , April 26 2024

ट्रेन से दिल्ली पहुंचे ‘रईस’ शाहरुख, निजामुद्दीन स्टेशन पर उमड़ा जनसैलाब

सुपरस्टार शाहरुख खान दिल्ली पहुंच गए हैं, फिल्म ‘रईस’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख कल मुंबई से ट्रेन से रवाना हुए थे. निजामुद्दीन स्टेशन पर शाहरुख को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ पहले से ही मौजूद थी, उनकी एक झलक पाने के लिए लोग घंटों से स्टेशन पर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे. भीड़ की वजह से अफरातफरी  भी मच गई. शाहरुख के फैंस की भीड़ की वजह से आम यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

गौरतलब है कि शाहरुख ने सोमवार को मुंबई के बॉम्बे सेंट्रल स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी, जहां प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया था. ट्रेन में सवार होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए शाहरुख ने कहा था कि वह सालों बाद ट्रेन में सफर कर रहे हैं इस वजह से उन्हें थोड़ी घबराहट भी है. मुंबई स्टेशन पर भी हजारों लोग  उनकी झलक पाने के लिए पहले से मौजूद थे.

हालांकि शाहरुख के इस सफर में कई जगहों पर हंगामे की भी खबरें आईं, तो वहीं वडोदरा में एक शख्स की मौत भी हो गई. उनकी ट्रेन जिस-जिस स्टेशन से गुजरी वो बाहर आकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे, वडोदरा स्टेशन पर शाहरुख की एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी, जिसमें एक शख्स की मौत भी हो गई.

शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, इस फिल्म में वो एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है. इसलिए लोगों को फिल्म से जोड़ने के लिए शाहरुख खान ने मुंबई से दिल्ली का सफर ट्रेन से करने का फैसला किया. फिल्म की पूरी टीम अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली आई है, उनके साथ सनी लियोनी भी आई हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com