Friday , April 26 2024

डेढ़ साल में 3 तलाक प्रथा को खुद ही खत्म कर देगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

बिजनौर । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना कल्बे सादिक का कहना है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड अगले एक-डेढ़ साल में खुद ही तीन तलाक बोलने की प्रथा को खत्म कर देगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। मौलाना ने मुसलमानों को बीफ खाने से बचने की भी सलाह दी

कल्बे सादिक सोमवार को कहा कि तीन तलाक की प्रथा महिलाओं के पक्ष में गलत है, लेकिन यह समुदाय का निजी मसला है और वे खुद एक-डेढ़ साल के भीतर इसे सुलझा लेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। बीफ खाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि धार्मिक पुस्तकों में बीफ खाने की सलाह नहीं दी गई है और मुसलमानों को यह नहीं खाना चाहिए।

मौलाना ने कहा, ‘यदि सरकार देश में गोवध और बीफ खाने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कोई कानून लाती है तो मुसलमान उसका स्वागत करेंगे।’ उन्होंने कथित गोरक्षकों की गैरकानूनी गतिविधियों की आलोचना करते हुए उन्हें बंद करने की मांग की। राम मंदिर के मामले पर उन्होंने कहा कि विवाद अब खत्म होना चाहिए और हिन्दुओं-मुसलमानों को एक आधार तैयार करना होगा ताकि कोई समझौता हो सके।
देश में कानून बने इस बात पर तकलीफ किसीको नहीं होनी चाहिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com