Friday , April 26 2024

न्यायालय के फैसले से लोगों में देशभक्ति की भावना भरेगी :नायडू

v-nनयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने आज उच्चतम न्यायालय के इस निर्देश की सराहना किया। नायडू ने कहा, न्यायालय का यह बहुत अच्छा फैसला है।

देशभर में सिनेमाघरों में मूवी को दिखाने से पहले राष्ट्रगान अवश्य बजाया जाना चाहिए। इससे लोगों और खासतौर पर युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होगी।

शीर्ष अदालत ने आज देशभर के सिनेमा हॉलों को निर्देश दिया है कि वे फिल्म को दिखाने से पहले राष्ट्रगान अवश्य बजाएं और साथ ही परदे पर राष्ट्रीय ध्वज भी दिखाया जाना चाहिए। । राष्ट्रगान के समय लोगों को सम्मान स्वरूप खड़ा होना चाहिए।

न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की पीठ ने कहा, लोगों को अवश्य इस बात को महसूस करना चाहिए कि यह देश मेरा है और यह मेरी मातृभूमि है।

अदालत ने कहा कि राष्ट्रगान और राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें। यह देश के हर नागरिक का कर्तव्य है ।राष्ट्रगान बजाकर उसका वाणिज्यिक लाभ न ले और न ही इसे नाटकीय बनाए। राष्ट्रगान को सही जगह प्रकाशित किया जाना चाहिए। इसका गलत प्रदर्शन न करें।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com