Saturday , April 27 2024

पूर्वोत्तर नाइजीरिया: बोको हराम ने 22 लडकियों को किया अगवा

कानो। बोको हराम समूह ने पूर्वोत्तर नाइजीरिया में दो अलग अलग हमलों में 22 लडकियों एवं महिलाओं को अगवा कर लिया।पहला हमला गुरुवार को हुआ जब जिहादियों ने कैमरुन के साथ लगती सीमा के पास पुल्का गांव से 18 लडकियों का अपहरण कर लिया।

पुल्का समुदाय के एक नेता ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर फोन पर ‘एएफपी’ को बताया कि मम्मान नूर शिविर से बोको हराम के लडाके सुबह करीब छह बजे पिकअप वैनों में पहुंचे और उन्होंने 14 लडकियों को अगवा कर लिया जिनकी आयु 17 वर्ष और उससे कम है। इसके बाद उन्होंने बच कर भाग रही चार अन्य लडकियों को अगवा कर लिया।

अधिकारी के अनुसार हमलवार बोको हराम के संस्थापक मोहम्मद यूसुफ के बेटे अबु मुसाब अल बरनावी के नेतृत्व वाले धडे के वफादार थे।
बोको हराम विरोधी मिलिशिया के एक सदस्य अदामु अहमद ने बताया कि दूसरी घटना लेक चाड के निकट दुम्बा गांव में हुई जहां जिहादियों ने उगाही देने से मना करने पर एक चरवाहे की हत्या कर दी और वे उसके परिवार की चार महिलाओं को साथ ले गए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com