Saturday , April 27 2024

भाजपा ने शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में शहीद दिवस पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री ने कहा कि जब तक क्रांतिकारियों के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन-गण-मन की धड़कन में नहीं पिरोया जाएगा तब तक राष्ट्रीय स्वाभिमान का जागृत होना असम्भव है।

शहीदे आजम भगत सिंह,राजगुरू और सुखदेव को पुष्पाजंलि आर्पित करते हुए प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहा कि आजादी के लिए प्राणोत्सर्ग करके राष्ट्रीय स्वाभिमान जागृत करने वाले अमर बलिदानी हमारे प्रेरणास्रोत है। भाजपा का प्रारम्भ से ही मत है कि बिना राष्ट्रीय चरित्रों के चरित्र को आत्मसात किये हम भारत को परमवैभव तक नहीं ले जा सकते है।

प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने श्रद्धांसुमन अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह सुखदेव, राजगुरू तरूणाई की आयु में राष्ट्र को जागृत करके काल के कपाल पर अमिट इबारत लिख गए। शहीदों का चरित्र भारत की थाती है और इनकी की गाथाएं हम सभी को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा देती है। इन वीर सेनानियों का राष्ट्र कृतज्ञ है भाजपा परिवार की ओर से कृतज्ञ श्रद्धासुमन अर्पित करता हॅू।

श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, राकेश त्रिपाठी, अमर पाल मौर्य, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, शलभ मणि त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी हिमांशु दुबे, समीर सिंह मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित,सह मुख्यालय प्रभारी चौधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी आदि उपस्थिति रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com