Friday , April 26 2024

भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, सीरीज में ली बढ़त

मुम्बई। भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। पहला मैच 23 रनों से हारने के बाद भारत ने दूसरा मैच 129 रनों के बड़े अंतर से जीता था। 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। नौवें ओवर में 38 के स्कोर पर उनके दो विकेट गिर चुके थे और इंग्लैंड की टीम मुश्किल में थी।

इसके बाद जॉर्ज बार्टलेट और डेलरे रॉलिंस ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। बार्टलेट ने 55 और रॉलिंस ने 96 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 49 ओवरों में 215 रनों पर ऑल आउट हो गई। राहुल चाहर ने 4 और अनुकूल रॉय ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा यश ठाकुर, हेराम्ब परब और मयंक रावत ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम को शुबमन गिल ने हिमांशु राणा के साथ मिलकर 63 रनों की शुरुआत दिलाई। लेकिन इसके बाद कप्तान हिमांशु 19 और प्रियम गर्ग सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

101 के स्कोर पर सलमान खान भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि यहाँ से शुबमन गिल ने 138 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 45वें ओवर में जीत तक पहुंचा दिया। उन्होंने हार्विक देसाई के साथ नाबाद 115 रन जोड़े। हार्विक ने 37 रन बनाये।

रॉलिंस ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट भी लिए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए आज आयुष जामवाल ने अपना डेब्यू किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच 6 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

30 जनवरी को वानखेड़े में खेले गए पहले एकदिवसीय में इंग्लैंड ने भारत को 23 रनों से हराया था। इंग्लैंड ने रॉलिंस के 107 रनों की शानदार पारी की बदौलत 256/7 का स्कोर बनाया था और जवाब में भारत ने हिमांशु राणा के 101 रनों के बावजूद 233 रन ही बनाये।

1 फरवरी को ब्रेबोर्न में कहले गये दूसरे एकदिवसीय में भारत ने हार्विक देसाई और हिमांशु राणा की बढ़िया पारियों की बदौलत 287/8 का स्कोर बनाया और उसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अनुकूल रॉय के 3 विकेटों की बदौलत सिर्फ 158 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com