Friday , April 26 2024

भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में 4 दिनों में मारे 13 आंतकी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने गुरेज सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंंकियों को भगा दिया।इस दौरान एक घुसपैठिया जवानों की फायरिंग में मारा गया। वहीं जवानों को घुसपैठिये के पास से एक हथियार भी बरामद भी हुआ। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।

सेना की ओर से जारी किए एक बयान में कहा गया है कि भारतीय सुरक्षाबलों ने पिछले चार दिनों में 13 सशस्त्र घुसपैठिए मार गिराया है, घाटी में पाक द्वारा आतंक फैलाने के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा।

जवानों पर फायरिंग
वहीं जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमला हुआ। अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया और उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। फायरिंग काजीगुंड में हुई। इस दौरान एक कार सवार नागरिक घायल हो गया। आतंकी हमले में सुरक्षाबल के जवान सुरक्षित हैं। जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की।

इससे पहले सेना ने कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप पिछले तीन दिन में घुसपैठ की पांचवीं कोशिश को विफल करते हुए शुक्रवार को छह आतंकवादियों को मार गिराया। इसके साथ ही इस अवधि में मारे गए घुसपैठियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई।

इस बारे में विवरण देते हुए सेना के अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से घाटी में चुपके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की आवाजाही को सैनिकों ने देखा। इसके बाद उरी में गुरुवार से घुसपैठ-रोधी अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान छह आतंकियों को मार गिराया गया। अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान छह आतंकवादी मार गिराए गए।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि सैनिकों ने 24 घंटे के भीतर नियंत्रण रेखा के समीप कई सेक्टरों में सीमा पार से घुसपैठियों को भारत में भेजने की पाकिस्तानी सेना की कई कोशिशों को विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सात आतंकी मारे गए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com