Thursday , May 2 2024

महिलाओं के सशक्तिकरण से ही होगा राष्ट्र सशक्त: ईरानी

%e0%a4%ae%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%93%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%b6%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%a3इलाहाबाद। प्रधानमंत्री का मानना है कि महिलाओं के सशक्तिकरण से ही राष्ट्र सशक्त हो सकता है।

इसीलिए सुकन्या समृद्धि योजनान्तर्गत बेटियों का भविष्य संवारने के लिए नौ लाख से अधिक खाते खुले, गर्भवती महिलाओं के खाते में छह हजार रूपये तथा बहनों को त्वरित लोन दिया जाना सुनिश्चित किया है।

उक्त बातें केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने उड़ान कार्यक्रम के तहत मेरठ से सीधा संवाद कार्यक्रम में महिला सशक्तीकरण पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उ.प्र में एक करोड़ एलपीजी कनेक्शन बांटने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 50 हजार कनेक्शन दिये जा चुके हैं।

उन्होंने इस दौरान सपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए जमकर कोसा और इसके शासन में किये गये कार्यों का वर्णन किया। अंत में उन्होंने प्रदेश की महिलाओं से ऐसे लोगों से बचकर रहने की सलाह दी और कहा कि हमें देश को आगे बढ़ाना है तो महिलाओं को उचित अधिकार व सम्मान देना ही होगा। जिसके लिए भाजपा संकल्पित है और इसके लिए सभी का साथ व सहयोग चाहिए।

केन्द्रीय मंत्री ने नोटबंदी को ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसे एक राष्ट्र यज्ञ की संज्ञा दी तथा कहा कि इससे होने वाली परेशानियों की तुलना में आने वाले परिणाम देश व समाज के लिए बहुत हितकर होंगे।

इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया। बता दें कि पूरे प्रदेश में उड़ान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को शहर के लक्ष्मी टाकीज चौराहा, मुठ्ठीगंज बड़ा चौराहा एवं हनुमान वाटिका सुलेमसराय में एलसीडी के माध्यम से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीधा संवाद महिलाओं से किया। इस अवसर पर कुछ महिलाओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उन्होंने उत्तर भी दिए।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com