Saturday , April 27 2024

मेट्रो में घपला, सड़क में घोटाला है अखिलेश का काम : केशव मौर्य

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार, अपराध, गुंडागर्दी, घोटालों और ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सपा-बसपा ने पिछले 15 सालों में प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। सपा-बसपा के शासनकाल में विकास का पहिया रुक गया है।

कुशीनगर के हाटा, खड्डा विधानसभा और देवरिया के रूद्रपुर व रामपुर कारखाना विधानसभा एवं बलिया के नैरिया विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मौर्य ने कहा कि मेट्रो में प्रति किलोमीटर 100 करोड़ रूपये की गड़बड़ी से अखिलेश सरकार के 2200 करोड़ के घोटाले की बू आ रही है।

अखिलेश का 206 किमी एक्सप्रेस वे कागजों में ही पूरा होता है। जमीन पर न तो पूरी सड़क है और न सुविधा, फिर भी ठेकेदारों को भुगतान हो गया। अखिलेश सरकार सड़क, नाली, बिजली, पानी से लेकर भर्तियों और ठेकों तक में आकंठ भ्रष्टाचार मंे डूबी है। सपा के नेता-मंत्री व सपाई गुंडे जमीनों, मकानों और दुकानों पर अवैध कब्जे का व्यापार चला रहे हंै।

प्रदेश में लोक सेवा आयोग अखिलेश सेवा आयोग में तब्दील हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान, बुजुर्गों को पेंशन, गोवंश के संरक्षण के साथ ही अपराध, भ्रष्टाचार और अपराधियों का खात्मा होगा। 11 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद गुंडों का अंत होगा और अवैध कब्जे मुक्त कराए जाएंगे और प्रदेश में विकास व सुशासन के युग की शुरुआत होगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के साहसिक फैसले से जनता में उत्साह है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए प्रधानमंत्री के नोटबंदी के जनता ने स्वागत किया है। जनता नोटबंदी का विरोध करने वाले सपा-बसपा और कांगे्रस की वोटबंदी कर देगी।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com