Saturday , April 27 2024

यूपीए सरकार ने माल्या को पहुंचाया था फायदा: जेटली

नई दिल्ली । पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार ने लोन धोखाधड़ी के आरोपी उद्योगपति विजय माल्या को मदद की थी। लोकसभा में बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विजय माल्या को मदद का आरोप पूर्ववर्ती मनमोहन सरकार पर लगाया।

मोदी सरकार द्वारा माल्या को 1200 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाने के राहुल गांधी के आरोप का जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि एनडीए के सत्ता में आने के बाद से किसी भी बैंक ने माल्या को एक रुपये का लाभ नहीं पहुंचाया है।

उन्होंने कहा की यूपीए सरकार के कार्यकाल में नॉर्थ ब्लॉक की मेहरबानी से माल्या को लोन उपलब्ध करवाया गया था। नार्थ ब्लॉक से उनका आशय वित्त मंत्रालय से था। बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्तमंत्री ने बैंकों के पास भारी गैर निष्पादित संपत्तियों (एनपीए) के लिए पूर्व की यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने कहा कि उस दौर में चुनिंदा लोगों को बिना सोचे समझे भारी मात्रा में लोन दिया जाना समस्या का मूल कारण है। विपक्ष से मुखातिब होते हुए कहा कि आपके द्वारा किए गए कर्मों का ब्याज हम दे रहे हैं।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com