Friday , April 26 2024

विराट ब्रिगेड के पक्ष में नहीं आंकड़े, सीरीज बचाना मुश्किल चुनौती

भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में स्कोर 1-2 कर लिया है. नॉटिंघम टेस्ट जीतकर कप्तान विराट कोहली भारत के सबसे सफल कप्तानों की सूची में सौरव गांगुली को पछाड़ दूसरे स्थान पर जरूर पहुंच गए हैं, लेकिन अब उनके सामने मौजूदा सीरीज बचाने की कठिन चुनौती है.

शुरुआती दो टेस्ट हार कर टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर जोरदार पलटवार किया है. सीरीज में इंग्लैंड को रोकने के लिए भारत को बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा.

…लेकिन आंकड़े टीम इंडिया के पक्ष में नहीं हैं. दरअसल, टेस्ट के इतिहास में अब तक ऐसा कभी नहीं हुआ, जब भारत ने शुरुआती दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद तीसरा टेस्ट जीतकर आगे सीरीज जीती हो.

भारत के शुरुआती दो टेस्ट हारकर तीसरा टेस्ट जीतने के बाद ये रहे सीरीज के नतीजे

1. वेस्टइंडीज के खिलाफ 1974-75 की सीरीज

– भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट (बेंगलुरु और दिल्ली) गंवाए.

-कोलकाता में खेला गया तीसरा टेस्ट भारत ने 85 रनों से जीता.

-चेन्नई (तत्कलीन मद्रास) का अगला टेस्ट भी भारत ने 100 रनों से जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली.

-लेकिन मुंबई में खेला गया पांचवां टेस्ट मैच भारत 201 रनों से हार गया और सीरीज 2-3 से गंवा दी.

2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1977-78 की सीरीज

– भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट (ब्रिस्बेन और पर्थ) गंवाए.

-मेलबर्न में खेला गया तीसरा टेस्ट भारत ने 222 रनों से जीता.

-सिडनी का अगला टेस्ट भी भारत ने पारी और 2 रनों से जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली.

-लेकिन एडिलेड में खेला गया पांचवां टेस्ट मैच भारत 47 रनों से हार गया और सीरीज 2-3 से गंवा दी.

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2007-08 की सीरीज

– भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट (मेलबर्न और सिडनी) गंवाए.

-पर्थ में खेला गया तीसरा टेस्ट भारत ने 72 रनों से जीता.

-एडिलेड का आखिरी टेस्ट ड्रॉ रहा, इससे भारत ने वह सीरीज में 1-2 से गंवा दी.

4. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2017-18 की सीरीज

– भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट (केपटाउन और सेंचुरियन) गंवाए.

-जोहानिसबर्ग में खेला गया तीसरा टेस्ट भारत ने 63 रनों से जरूर जीता. लेकिन सीरीज 1-2 से गंवी दी.

5. इंग्लैंड के खिलाफ 2018 की सीरीज

– भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट (बर्मिंघम और लॉर्ड्स) गंवाए.

-नॉटिंघम में खेला गया तीसरा टेस्ट भारत ने 203 रनों से जीता. अब बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के नतीजों पर नजरें हैं.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com