Saturday , April 27 2024

सदन में केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाया यह गंभीर आरोप

%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b0नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र काफी हंगामेदार रहा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी।

केजरीवाल के भाषण के दौरान लगातार हंगामा कर रहे विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता स्पीकर ने मार्शलों से बाहर करा दिया।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नोट न मिलने की वजह से लोग खुदकुशी कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री का नाम काले धन के खातों में आ रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अमीरों, काले धन वालों की दोस्त है और गरीबों की दुश्मन। उन्होंने कहा, ‘लाइन में लगे लोगों का मजाक उड़ाया जा रहा है, जबकि बड़े-बड़े लोग मोदीजी के दोस्त हैं, उनसे लेन देन का रिश्ता है। छोटे लोगों को  तंग कर रहे हैं।’

केजरीवाल ने आरोप लगाया, ‘एक लाख 14 हजार करोड़ का लोन माफ कर दिया। 8 लाख 55 हजार करोड़ का कुल लोन अमीरों के बांटे गए, जिनमें से 5 लाख करोड़ का लोन डूब गया है, सीएजी की रिपोर्ट भी यही कहती है।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के नेता तो ये कह रहे हैं कि जो पैसे बैंकों में जमा हो रहे हैं, उनसे और ज्यादा लोन दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि अब ये लोग इन पैसों से उद्योगपतियों को और लोन देंगे। ऐसे में आम लोगों का पैसा भी सुरक्षित है कि नहीं, इस पर भी अब सवाल है।

केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री अमीरों के पीएम हैं, काले धन वालों के पीएम हैं। प्रधानमंत्री गरीबों के दुश्मन हैं। आपने देश की जनता को कड़वी चाय नहीं जहर पिला दिया है।

केजरीवाल ने कहा कि माल्या जैसों के एक लाख 14 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया गया। माल्या को 8 हजार करोड़ देकर भगाया गया। केजरीवाल ने पूछा कि उन 648 लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई जिनके पास काला धन होने की बात है।

दिल्ली के सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद अडानी ने 5,468 करोड़ रुपये देश से बाहर भेज दिए। अडानी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन मामले की जांच कर रहे अफसर का तबादला हो गया। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री अपने दोस्तों को बचा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के साथ मोदी जी की लेन-देन की दोस्ती है, लोग मोदी जी को पैसा देते हैं बदले में मोदी जी इनका काम करवाते हैं। केजरीवाल ने कहा कि पीएम ने नोटबंदी के बारे में अपने दोस्तों को पहले ही बता दिया।

‘बिड़ला ने गुजरात सीएम को दिए पैसे’

अरविंद केजरीवाल ने सदन में कुछ दस्तावेजों के हवाले से नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप जड़ा। उनका दावा था कि ये दस्तावेज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के हैं। केजरीवाल ने कहा, ‘ये कागज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कागज हैं। 15 अक्टूबर 2013 को आदित्य बिड़ला ग्रुप पर आईटी की रेड हुई, रेड में कागज उठाए गए।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी रिपोर्ट बनाया जिसे अप्रैजल रिपोर्ट कहते हैं…अप्रैजल रिपोर्ट में बिड़ला ग्रुप के किसी सक्सेना नाम के अकाउंटेंट से पूछा गया तो सक्सेना ने बताया कि वे लोग हवाला का कारोबार करते हैं। सक्सेना ने बताया कि उनके बॉस शिवेंदु हैं।’

केजरीवाल ने कहा कि शिवेंदु अमिताभ बिड़ला ग्रुप के अधिकारी थे। उनके लैपटॉप से कुछ नोट मिले। केजरीवाल ने दावा किया कि एक नोट में गुजरात सीएम के आगे 25 करोड़ लिखा हुआ था। उसके आगे 12 डन लिखा हुआ था।

केजरीवाल ने कहा कि शिवेंदु अमिताभ ने पूछताछ में बताया कि गुजरात सीएम का मतलब गुजरात एल्कनी केमिकल है। उन्होंने कहा, ‘आयकर अधिकारियों ने शिवेंदु से पूछा कि क्या गुजरात एल्कनी केमिकल को कभी गुजरात सीएम लिखा जाता है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शिवेंदु अमिताभ झूठ बोल रहे हैं।’

केजरीवाल ने कहा कि इसी रिपोर्ट के अंदर बिड़ला परिवार के गुजरात में पेंडिंग प्रॉजेक्ट की लिस्ट थी, तो क्या प्रॉजेक्ट के लिए पैसे लिए गए थे।
उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स रेड के 6 महीने बाद मोदी सरकार आ गई, इस वजह से जांच बंद कर दी गई है और केस को रफा-दफा करने की कोशिशें हो रही हैं।

कांग्रेस और बीजेपी में डील का आरोप

केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी में डील का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वालों ने भी कुछ नहीं बोला, यानी कुछ न कुछ तो डील हुई है कांग्रेस और बीजेपी के बीच…इनका डील पक्का है…वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई न करना…ऐसी डील हो सकती है दोनों में।’

केजरीवाल ने कहा कि सहारा के यहां भी रेड हुआ। दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, ‘वहां कुछ कागज मिले, उनमें भी नरेंद्र मोदी के नाम है, मगर सारे कागज मेरे पास नहीं है…उन कागजों में 400-450 करोड़ देने की बात लिखी है…मोदी और कई दूसरे नेताओं के नाम है…इनकी जांच करेगा कौन? आजादी के बाद पहली बार किसी पीएम के पास काले धन के खातों में किसी पीएम का नाम आया है….राष्ट्रपति से गुजारिश है कि इन कागजों के जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कमिटी से जांच कराई जाएगी।’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com