Friday , April 26 2024

सिद्धार्थनगर में गूंजी जागरूकता की तान, जन जन करें मतदान

whatsapp-image-2016-09-18-at-8-33-05-pmसिद्धार्थनगर। एक जनवरी 2017 को जिनकी उम्र 18 वर्ष होने जा रही है वो मतदाता बनने के लिए फार्म 6 भरकर आवेदन करें और यह संकल्प ले क़ि कम से कम 10 और लोगो को जो मतदाता नहीं है और वो 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है या 1 जनवरी 2017 को 18वर्ष पूरा करने वाले हो तो उन्हें जागरूक कर मतदाता बनाने के लिए फार्म 6 भाराएं। उक्त बातें बुद्ध विद्द्या पीठ इण्टर कालेज में भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से आयोजित विशेष मतदाता पुनरिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नरेन्द्र शंकर पाण्डेय ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा।

उन्होंने कहा अधिक अधिक से अधिक मतदाता बनाना लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने का काम पावन कृत्य है।साथ ही जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं से लोगों को जागरूक करने के लिए अपील भी किया। कार्यक्रम को डी डी सी आनंद स्वरुप, उपजिलाधिकारी यौगानंद पाण्डेय, प्रबंधक राजेश शर्मा, प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र पटेल ने भी संबोधित किया तथा सञ्चालन पुनरेश्वर मिश्र ने किया।कर्यक्रम में सभी विद्द्यार्थियों को फार्म6 भी वितरित किया गया। इस दौरान शिक्षक अशोक मिश्र, रविन्द्र उपाध्याय, रामचन्द्र राम, शिव करन, राम बचन राम, विजय बहादुर आदि के आलावा कालेज के सैकड़ो विद्द्यार्थी मजूद रहे। इस कार्यक्रम के आलावा जिलाधिकारी एवं जनपद के सभी उपजिलाधिकारी, व तहसीलदार अपने अपने क्षेत्रो में बूथो पर चल रहे मतदाता पुनरिक्षण कार्य  का निरीक्षण किया तथा अनुपस्थित कर्मियों पर शख्त कार्यवाही भी की गई।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com