Saturday , April 27 2024

10 मई से हर रविवार पेट्रोल पंप रहेंगे बंद

कुरुक्षेत्र । पेट्रोल पंप मालिकों और डीलरों की राष्ट्रीय स्तर की असोसिएशन सीआईपीडी की कार्यकारिणी की बैठक जीटी रोड स्थित एक निजी होटल में हुई। बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री कर्णदेव कांबोज ने भी भाग लिया।

बैठक में सभी पेट्रोल पंप मालिकों और डीलरों ने सरकार द्वारा मांगें न मानने पर निर्णय लिया कि डीलरों के खर्चों में कमी लाने के लिए देशभर में 10 मई से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे।

सीआईपीडी के प्रधान सत्य नारायण और हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष शमशेर सिंह गोगी ने बताया कि पिछले साल 4 नवंबर को भारत की तीनों तेल कंपनियों के बड़े अधिकारियों के साथ उनकी असोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई ।

11 मांगों पर सहमति बनी थी और आश्वासन दिया गया था कि 31 दिसंबर 2016 तक सभी मांगे लागू कर दी जाएंगी लेकिन आज तक डीलर का मार्जन बढ़ाने की मांग मानने के अलावा कोई मांग पूरी नहीं की है जबकि सभी कंपनियों के अधिकारियों को कई बार कहा जा चुका है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com