Wednesday , May 8 2024

अरुणाचल में PPA के 32 विधायक BJP में शामिल

khaइटानगर। अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक गहमागहमी के बीच सत्ता पर काबिज पीपल्स पार्टी ऑफ  के 32 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

पीपीए ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में खांडू समेत 6 विधायकों को सस्पेंड कर दिया था।

बीजेपी के पास अभी 11 विधायक हैं, ऐसे में इन विधायकों के शामिल होने और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन से राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में पार्टी के कुल 44 विधायक हो गए, जो बहुमत से ऊपर है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने भी ट्वीट कर अरुणाचल में अब बीजेपी बनने की घोषणा कर दी है। माधव ने साथ ही खांडू के बीजेपी में शामिल होने पर स्वागत भी किया है।

उधर पीपीए के अब 60 सदस्यों वाली विधानसभा में सिर्फ 10 विधायक बचे हैं। पीपीए ने पब्लिक हेल्थ इंजिनियरिंग मिनिस्टर तकम पारियो को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद के तौर पर पेश किया है।

वहीं बीजेपी ने शुक्रवार को कहा था कि वह मुख्यमंत्री के पद पर सिर्फ पेमा खांडू को देखना चाहेगी। उधर खांडू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर PPA पर विधायकों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया। खांडू ने कहा कि पार्टी के दो तिहाई विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com