Saturday , April 27 2024

56 दुकान से लोकसभा अध्यक्ष करेंगी डस्टबिन रखने की शुरुआत

su-maइंदौर। नगर निगम पूरे शहर में अब डस्टबिन रखेगा। जिससे लोग कचरा यहां वहां नहीं फेकेंगे। इसकी शुरुआत आज 56 दुकान से हो रही है। शहर में करीब 65 वार्डों से घर-घर से कचरा लिया जा रहा है। बचे हुए 20 वार्डों में भी जल्द ही घर-घर से कचरा लिया जाएगा।

56 दुकान क्षेत्र से शुक्रवार शाम को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (ताई) डस्टबिन रखने का शुभारंभ करेंगी। नगर निगम पूरे शहर में डस्टबिन रखेगा। जिससे लोग सड़क, चौराहों आदि स्थानों पर कचरा नहीं फेके।

पिछले कुछ माह में घर-घर से कचरा उठाने की पहल हुई है और करीब 65 वार्डों में घर-घर से कचरा उठाया जा रहा है। बचे हुए 20 वार्डों में नगर निगम हर वार्ड में 3 से 4 गाड़ियां जल्द देगा और यहां भी घर-घर से कचरा लेना शुरू हो जाएगा। डस्टबिन मुख्य रूप से बाजार क्षेत्रों में रखी जाएगी। रहवासी क्षेत्रों में कम स्थानों पर ही डस्टबिन रखेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com