आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में शुक्रवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात सामने आई। आगरा में ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकंदरा के कारगिल चौराहे के पास स्थित एक ज्वेलरी शोरूम की है, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट के इरादे से धावा बोला और विरोध करने पर शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी।
शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे दो युवक बाइक से शोरूम पर पहुंचे। वे सीधे दुकान के अंदर घुसे और स्टाफ से पूछा—”यहां का मालिक कहां है?” इसके बाद एक ने बैग निकाला और दुकान में रखी ज्वेलरी और नकदी समेटनी शुरू कर दी। इस दौरान स्टाफ में मौजूद दो महिला कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लिया गया। बदमाशों ने धमकी दी, “जब तक मैं नीचे नहीं जाता, कोई आवाज मत करना… वरना गोली मार दूंगा।”
इसी बीच जैसे ही दोनों बदमाश सीढ़ियों से नीचे उतरने लगे, तभी शोरूम मालिक वहां पहुंच गए। उन्होंने बदमाशों का सामना किया और भिड़ गए। इसी दौरान एक बदमाश ने उनकी छाती पर गोली चला दी। गंभीर रूप से घायल ज्वेलर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लूट व हत्या के इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित कर दी गई हैं।
स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में भय का माहौल है। उन्होंने पुलिस से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
आगरा में ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या की यह वारदात न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal