Friday , April 26 2024

AIR INDIA मनचलों को सिखाएगी सबक, पहनाएगी हथकड़ी

air-indiaनई दिल्ली। मनचले यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने परेशानी पैदा कर दी है। यदि उन्होंने फ्लाइट में किसी के भी साथ छेड़छाड़ की तो उन्हें सबक सिखाने के लिए सरकारी क्षेत्र की इस विमानन कंपनी ने कमर कस ली है।

छेड़छाड़ करने वालों के हाथ में प्लास्टिक की हथकड़ी बांधी जाएगी। हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट स्टाफ के साथ हुई छेड़छाड़ के बाद गठित एक पैनल ने ये निर्णय लिया है।

Air India के अध्यक्ष ने बताया, ‘अभी तक हम इस तरह के नियंत्रक का इस्तेमाल अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए करते थे। अब इसका इस्तेमाल घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानों के लिए किया जाएगा। हमारे सभी विमान में दो जोड़ी प्लास्टिक हथकड़ी रखी जाएगी।’

इस वर्ष  2 जनवरी को एयर इंडिया की फ्लाइट में एक एयर होस्टेस के साथ एक पैसेंजर ने छेड़छाड़ कर दी थी। इसके अलावा 21 दिसंबर को भी दुर्व्यवहार का एक मामला सामने आया था। इन सभी घटनाओं के मद्देनजर और अपने स्टाफ की सुरक्षा के लिए एयर इंडिया के पैनल ने ये निर्णय लिया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com