Friday , April 26 2024

महाराष्ट्रः नगर परिषद चुनाव में बीजेपी ने 610 सीट से जीती, ये हैं नतीजे

%e0%a4%87%e0%a4%b0%e0%a4%9aमुंबई । महाराष्ट्र में पहले चरण के नगर परिषद के चुनावों में बीजेपी ने बाजी मार ली है। बीजेपी को नगर परिषद की 147 सीटों में से 57 पर जीत हासिल हुई है, वहीं शिवसेना 24 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही है।

इसमें 20 सीटों के साथ कांग्रेस तीसरे और अन्य दलों को 27 सीटें मिली हैं। इसी तरह नगर पंचायत चुनावों में बीजेपी को 610 सीटों पर जीत मिली है। इसमें भी शिवसेना 410 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। नोटबंदी के बाद सभी पार्टियों ने इसे मुद्दा बनाकर यहां चुनाव प्रचार किया था।

महाराष्ट्र के 25 जिलनों में 147 नगर परिषदों और 17 नगर पंचायतों में चुनाव हुए थे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए इस चुनाव का बहुत महत्व था। नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए 3,705 सीटों के लिए करीब 15,826 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले चरण का मतदान रविवार को हुआ था जिसमें करीब 70 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था।

नगर पंचायत चुनाव के परिणाम-

बीजेपी- 610

शिवसेना- 402
एनसीपी- 482
कांग्रेस- 408
एमएनएस- 12
बीएसपी- 4
अन्य- 583

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com