Saturday , April 27 2024
ENGvIND: भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा T-20 आज, सीरीज अपने नाम करने उतरेंगे विराट के वीर

ENGvIND: भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा T-20 आज, सीरीज अपने नाम करने उतरेंगे विराट के वीर

पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम आज होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में फिरकी से खौफजदा इंग्लैंड को हराकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. पहले मैच में कुलदीप यादव ने 24 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि के एल राहुल ने नाबाद शतक जमाया. भारत ने बेहतरीन हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए मेजबान को आठ विकेट से हराकर सीरीज में बढत बनाई थी.ENGvIND: भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा T-20 आज, सीरीज अपने नाम करने उतरेंगे विराट के वीर

नवंबर 2017 के बाद एक भी टी- 20 सीरीज नहीं हारा भारत

आज का मैच जीतकर विराट कोहली एंड कंपनी सीरीज झोली में डालना चाहेगी. भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में लगातार छठी सीरीज जीतने की दहलीज पर है. इस सिलसिले का आगाज नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड पर घरेलू सीरीज में मिली जीत के साथ हुआ था. उसके बाद से भारत ने एक भी द्विपक्षीय टी- 20 सीरीज नहीं गंवाई है.

3-0 से सीरीज जीतने दूसरे स्थान पर आ जायेगा भारत

भारत अगर सीरीज 2-0 से जीतता है तो आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया से अंतर कम हो जायेगा जबकि 3-0 से जीतने पर वह पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर आ जायेगा. दूसरी ओर भारत को ऐसा करने से रोकने के लिये आस्ट्रेलिया को जिम्बाब्वे में चल रही मौजूदा त्रिकोणीय सीरीज के अगले दो मैचों में जीत दर्ज करनी होगी. दूसरी ओर इंग्लैंड अगर हारता है तो न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बाद सातवें स्थान पर आ जायेगा.

कुलदीप यादव की गेंदबाजी फिर बनेगी इंग्लैंड की लिए परेशानी!

इंग्लैंड ने पिछले 10 टी20 मैचों में से 5 ही जीते हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिये सबसे बड़ी चिंता चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदबाजी होगी. पहले मैच में हार के बाद कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज जोस बटलर ने अपने खिलाड़ियों से क्रीज पर संयम बरतने और गेंद को सावधानी से देखने की अपील की थी.

इंग्लैंड के शीर्षक्रम ने तेज आक्रमण को बखूबी झेला था जो भारत के लिये चिंता का सबब है. उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार दोनों ओल्ड टैफर्ड में नाकाम रहे थे. एक मैच के बाद भारतीय टीम प्रबंधन बदलाव करने के मूड में नहीं होगा. युजवेंद्र चहल को महंगे साबित होने के बावजूद टीम में बरकरार रखा जा सकता है.

रात 10 बजे शुरु होगा मैच

आज के मैच पर मौसम की गाज भी गिर सकती है. अब तक खिली धूप में खेलने के बाद यहां आसमान बादलों से घिरा है और हल्की बारिश हो रही है. बायीं बाजू में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज टिम कुरेन इंग्लैंड टीम से बाहर है. उनकी जगह उनके भाई सैम को जगह दी गई है. मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 10 बजे शुरु होगा.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com