Friday , April 26 2024

PM मोदी का गरीब, किसान और बुजुर्गों के लिए बड़ा तोफा

pmनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश को संबोधित करते हुए किसानों, गरीबों, छोटे कारोबारियों के लिए सौगातों का ऐलान किया। पीएम ने अपने संबोधन में नोटबंदी के समर्थन के लिए देशवासियों को शुक्रिया कहा और गांव, गरीब, किसानों और बुजुर्गों के लिए कई सहूलियतों का ऐलान किया।

मध्य वर्ग को सस्ते होम लोन
प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के इतने साल बाद भी लाखों लोगों के पास अपना घर नहीं है, काले धन की वजह से घर गरीबों की पहुंच से दूर हो गया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरों में इस वर्ग को नए घर देने के लिए दो नई योजनाएं शुरू की जा रही है, जिसके तहत 2017 में घर बनाने के लिए 9 लाख रुपये तक के कर्ज पर ब्याज में 4 प्रतिशत तक की छूट और 12 लाख तक के कर्ज में 3 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

गांवों में आवास योजना के तहत बनने वाले घरों की संख्या भी 35 प्रतिशत बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 में गांवों में रहने वाले लोग घर का निर्माण या पुराने घर का विस्तार करना चाहते हैं उन्हें 2 लाख रुपये तक के कर्ज में 3 प्रतिशत ब्याज की छूट दी जाएगी प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दिनों चारों तरफ ऐसा वातावरण बना दिया गया था कि कृषि बर्बाद हो गई है। उनका इशारा नोटबंदी से किसानों पर बुरे प्रभाव के विपक्ष के आरोपों की तरफ था। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा कहने वालों को किसानों ने करारा जवाब दिया है। इस वर्ष रबी की बुआई में 6 फीसदी से ज्यादा वृद्धि हुई है, खाद 9 प्रतिशत ज्यादा उठा, किसानों को खाद-बीज की दिक्कत न हो इसका सरकार ने ख्याल रखा।

किसानों को सौगात
प्रधानमंत्री ने ऐलान किया कि डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक और प्राइमरी सोसायटी से कर्ज लेने वाले किसानों के 60 दिनों का ब्याज सरकार वहन करेगी। अगले 3 महीने में 3 करोड़ किसान क्रेडिट कार्डों को रुपे कार्ड में बदला जाएगा ताकि किसान बिना बैंक जाए बिना कार्ड से खरीद बिक्री कर सकें।

छोटे बिजनेसमैन को तोहफा
प्रधानमंत्री ने छोटे कारोबारियों के लिए क्रेडिट गारंटी एक करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया। पीएम ने कहा कि सरकार एक ट्रस्ट के माध्यम से बैंकों को गारंटी देती है कि छोटे कारोबारियों को लोन दें। पीएम ने कहा कि छोटे कारोबारियों के 2 करोड़ रुपये तक के कर्ज की गारंटी सरकार लेगी। उन्होंने कहा कि जो कारोबारी साल में 2 करोड़ तक का व्यापार करते हैं उनके आय की गणना 8 प्रतिशत आय मानकर की जाती थी,अब 6 प्रतिशत मानकर की जाएगी।

गर्भवती महिलाओं के लिए भी ऐलान
प्रधानमंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए भी देशव्यापी योजना की शुरुआत की गई है। देश के सभी 650 से ज्यादा जिलों में सरकार गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में पंजीकरण और डिलेवरी, टीकाकरण, पौष्टिक आहार के लिए 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद करेगी। यह रकम गर्भवती महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। वर्तमान में पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर यह 53 जिलों में चल रही है और इसके तहत 4 हजार रुपये की मदद दी जा रही है।

वरिष्ठ नागरिकों के यह तोहफा
वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 लाख रुपये तक की राशि पर 10 साल के लिए सालाना 8 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगा। ब्याज की ये राशि वरिष्ठ नागरिक हर महीने प्राप्त कर सकते हैं।

‘नागरिकों के त्याग की मिसाल
नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भव्य भारत के निर्माण के लिए देशवासियों ने कष्ट झेला। यह भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए नागरिकों के त्याग की मिसाल है। पीएम ने कहा कि घंटों लाइन में लगना पड़ा, परेशानी उठानी पड़ी लेकिन लोगों ने साथ दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने दिखाया कि भ्रष्टाचार, काला धन, जाली नोट के खिलाफ लड़ाई में वह एक कदम भी पीछे नहीं रहना चाहते हैं।

पीएम ने बताया- क्यों जरूरी थी नोटबंदी
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह समझाने की कोशिश की कि नोटबंदी क्यों जरूरी थी। पीएम मोदी ने कहा ‘बीते कुछ वर्षों में एक हजार और 500 के नोट सामान्य प्रचलन में कम और पैरलल इकॉनमी में ज्यादा चल रहे थे। हमारी समकक्ष अर्थव्यवस्थाओं में भी इतना कैश नहीं था जितना हमारे पास था।

ज्यादा नोट महंगाई, कालाबाजारी बढ़ा रहे थे, देश के गरीब से उसका अधिकार छीन रहे थे।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि अर्थव्यवस्था में कैश का अभाव तकलीफदेह तो है लेकिन कैश का प्रभाव और अधिक कष्ट देता है, इसलिए संतुलन जरूरी है। कैश अर्थव्यवस्था से बाहर तो विपत्ति है, मुख्य धारा में हो तो फायदेमंद।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com