Saturday , April 27 2024

US-मेक्सिको बॉर्डर पर बनेगी दीवार, ट्रम्प बोले- सीमा के बिना कोई देश नहीं हो सकता

वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने एक और चुनावी वादे को पूरा कर दिया। उन्होंने दो ऑर्डर्स पर साइन कर मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के प्रोजेक्ट को सहमति दे दी। उन्होंने कहा- “कोई भी देश बिना बॉर्डर के सही मायने में एक देश हो ही नहीं सकता।” साथ ही, उन्होंने बिना डॉक्युमेंट्स के रह रहे इमिग्रेंट्स की जल्द वापसी की बात भी कही है। उधर, अमेरिका ने ये भी साफ किया है कि वह 7 मुस्लिम देशों के लोगों को शरण नहीं देगा।

हमारी सदर्न बॉर्डर पर क्राइसिस चल रही है.

– ट्रम्प ने कहा, “कोई भी देश बिना सीमा के एक देश हो ही नहीं सकता। अब अमेरिका को बॉर्डर पर कंट्रोल अपने हाथ में रखने की जरूरत है।”
– “सदर्न हिस्से की बॉर्डर पर काफी समस्याएं हैं। सेंट्रल अमेरिका से आने वाले इलीगल इमिग्रेंटस अमेरिका और मेक्सिको, दोनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से दोनों देशों की सिक्युरिटी बेहतर हो सकेगी। ये मेक्सिको के लिए तो और बेहतर हो सकेगा।”
– ट्रम्प ने ये भी कहा, “मेरे दोनों ऑर्डर्स से न केवल हजारों जिंदगियां बचेंगी, बल्कि लाखों जॉब्स और करोड़ों डॉलर्स भी बचेंगे।”
– “ये दोनों ऑर्डर्स इमिग्रेशन रिफॉर्म्स का हिस्सा हैं। ये बात मैंने कैम्पेन के दौरान भी कही थी। हम मेक्सिको के साथ मिलकर सुरक्षा और आर्थिक मजबूती के लिए काम करते रहेंगे।”
– उन्होंने ये भी कहा, “दीवार बनने से मेक्सिको को सेंट्रल अमेरिका से होने वाले इलीगल इमिग्रेशन और वॉयलेंट ड्रग्स कार्टेल से भी निजात मिलेगी।”
 
अवैध प्रवासियों को अमेरिका से खदेड़ा जाएगा
– ट्रम्प का दूसरा ऑर्डर अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के लिए है।
– व्हाइट हाउस स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, ट्रम्प ने दक्षिणी सीमा पर घुसपैठियों की हिरासत के लिए और ज्यादा जगह बनाने के उपायों पर भी साइन किए।
– इसके तहत इमिग्रेशन एंड कस्टम एन्फोर्समेंट (ICE) अफसरों को निर्देश दिया गया है कि देश के लिए खतरा बनने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें बाहर करें।
– सीमा की निगरानी के लिए 5 हजार पैट्रोलिंग अफसरों की नियुक्ति भी की जाएगी।
 
ट्रम्प ने कैम्पेन में इलीगल इमिग्रेंट्स का मुद्दा उठाया था
– ट्रम्प ने अपने कैम्पेन के दौरान भी अवैध प्रवासियों के मामले को प्रमुख मुद्दा बनाया था।
– उन्होंने अमेरिका-मेक्सिको की 2000 मील (3200 किलोमीटर) लंबी सीमा पर दीवार बनाने की बात कही थी।
– हालांकि, बॉर्डर के कुछ हिस्से पर पहले से दीवार है, लेकिन ट्रम्प ने लैटिन अमेरिका से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए बड़ी दीवार बनाने पर जोर दिया था।
– एक्सपर्ट्स ने ट्रम्प की इस योजना पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने दीवार से इलीगल इमिग्रेशन को सफलतापूर्वक रोक पाने पर आशंका जताई थी।
– ट्रम्प ने यह भी कहा था कि इस दीवार को बनाने का खर्च मेक्सिको देगा।
– हालांकि, मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने दीवार के लिए पेमेंट को नामंजूर कर दिया था।
 
7 मुस्लिम देशों के लोगों को शरण नहीं देगा अमेरिका, वीजा भी रद्द करेगा
– ट्रम्प जल्द ही शरणार्थी कानून को कड़ा करने वाले प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले हैं।
– प्रस्ताव में सात मुस्लिम देशों सीरिया, यमन, इराक, ईरान, लीबिया, सोमालिया और सूडान के लोगों को शरण देने पर अस्थायी बैन लगाने का प्रावधान है।
– शुरू में यह बैन 120 दिनों के लिए होगा। बाद में इसे बढ़ाया जा सकता है। इन देशों के शरणार्थियों का वीजा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com