Friday , April 26 2024

महिला मतदाता मेले में वोटर का रेला

mmmmmसिद्धार्थनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत सभी तहसीलों में आयोजित महिला मतदाता मेले में वोटर बनने के लिए महिलाओं का रेला लगा रहा।

एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष की आयु पूरी होने वाली अथवा पूरी कर चुकी बालिकाएं फार्म-6 भरने के लिए उत्साहित दिखी।जिला मुख्यालय के राजकीय कन्या इंटर कालेज तेतरी बाजार में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नरेन्द्र

शंकर पाण्डेय ने कहा कि पात्र छात्राएं अपना नाम फार्म-6 भरकर एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ मतदाता पहचान पत्र बनवाकर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करायें।

इस पुनीत कार्य की सफलता के लिए सभी छात्राएं अपने पास पड़ोस की सहेलियों का जिनका मतदाता पहचान पत्र नही बन पाया है उन्हें प्रेरित कर फार्म-6 भरवाकर मतदाता पहचान पत्र बनवाने में सहयोग करें।

उपजिलाधिकारी सदर योगानन्द पाण्डेय के नेतृत्व में महिला मतदाता पंजीकरण मेला सफल रहा। तहसीलदार सदर मदन मोहन वर्मा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नसीम अहमद, नायब तहसीलदार अश्वनी कुमार, राजस्व निरीक्षक अतीकुर्रहमान, रामदास, निसार अहमद, इरफान अली, संजय कुमार, लेखपाल राम करन गुप्ता, प्रधानाचार्या जीजीआईसी विभा चतुर्वेदी आदि उपस्थित रही।

इसके अलावा बांसी में आयोजित महिला मतदाता पंजीकरण मेले में डीएम नरेन्द्र शंकर पांडेय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि दीपावली पर्व में पटाखे नही जलाएंगे इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है।

जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान व राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डा. जया मिश्रा ने भी कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य देवेन्द्र धर द्विवेदी ,प्रधानाचार्य नन्दलाल चतुर्वेदी, उप निदेशक डा. राजीव कुमार, हरिशंकर त्रिपाठी, नायब तहसीलदार बांसी केशरी नन्दन तिवारी आदि की मौजूदगी रही।इसके अलावा भनवापुर ,चौखड़ाशोहरतगढ़ इटवा में भी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com