Saturday , April 27 2024
 इस साल त्योहार में जमकर खरीदारी करेंगे लोग, नामी गिरामी ब्रांड्स के दाम आकर्षक स्तर पर होंगे

 इस साल त्योहार में जमकर खरीदारी करेंगे लोग, नामी गिरामी ब्रांड्स के दाम आकर्षक स्तर पर होंगे

 नोटबंदी के लगभग दो साल बाद इस बार त्योहारी सीजन में लोग जमकर खरीदारी करेंगे, ऐसा बाजार विशेषज्ञों का कहना है. उनका कहना है कि इस साल त्योहार में बिक्री तेज रहेगी. इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईसीसीआई) के सचिव डॉ. कुलनीत सूरी ने कहा है कि इस बार के फेस्टिव सीजन में काफी अच्छे डिमांड होंगे.  इस साल त्योहार में जमकर खरीदारी करेंगे लोग, नामी गिरामी ब्रांड्स के दाम आकर्षक स्तर पर होंगे

उनका कहना है कि इस कारण से लगभग सभी नामी गिरामी ब्रांड्स के दाम आकर्षक स्तर पर होंगे. डॉ. सुरी ने एक बयान में कहा कि इस फेस्टिव सीजन में नोटबंदी और जीएसटी का कोई खास असर नहीं दिखेगा, और साफ तौर पर दिख रहा है कि बाजार में जोरदार बिक्री होगी.

उन्होंने कहा, ‘कंपनियों ने पिछले साल के बाजार को ध्यान में रखते हुए कई तरह के ऑफर की सुविधा देने का वादा किया है. जिस प्रकार सरकार लगातार बाजार को उदार बनाने और आगे बढ़ाने के लिए कई नीतियां लाई है, इससे बाजार में उत्साह है. ग्राहकों के लिए भी यह फेस्टिव सीजन काफी अच्छा रहने वाला है, खास तौर पर इंडस्ट्री नोटबंदी के असर से पूरी तरह और जीएसटी के असर से काफी हद तक उबर चुकी है.’

उन्होंने कहा कि बाजार को देखने पर साफ पता चल रहा है कि एफएमसीजी की बिक्री में 10-12 फीसदी की ग्रोथ होगी. जिस प्रकार से ग्रामीण बाजार में तेजी आई है यह सुखद है. खास तौर पर यहां भी 10 फीसदी तक ग्रोथ है.

क्विंट के हवाले से विजय सेल्स के मैनेजिंग एडिटर नीलेश गुप्ता कहते हैं कि सामानों की कीमतों में 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी का असर बिक्री पर न के बराबर पड़ेगा, क्योंकि ज्यादातर खरीदारी ईएमआई पर होती है. इसलिए त्योहारी सीजन में अच्छी बिक्री को लेकर वह आश्वस्त हैं. इस साल त्योहार में जमकर खरीदारी करेंगे लोग, नामी गिरामी ब्रांड्स के दाम आकर्षक स्तर पर होंगे

इसी तरह, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के सीएफओ सौरभ गुप्ता ने कहा कि एलईडी टीवी की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि ये बाहर से आते हैं. विजय सेल्स के नीलेश गुप्ता का कहना है कि मोबाइल फोन के बाद त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा मांग बड़े स्क्रीन वाले टीवी की रहेगी.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com