Friday , April 26 2024

शादी का सीजन आते ही बढ़ गए सोने के दाम, जानिए क्या है रेट

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के चलते सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना 54 रुपये बढ़कर 30,875 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. एमसीएक्स पर सोना दिसंबर डिलीवरी 54 रुपये यानी 0.18 प्रतिशत मजबूत होकर 30,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 198 लॉट का कारोबार हुआ. 

क्या कहते हैं विश्लेषक

विश्लेषकों के मुताबिक, मौजूदा स्तर पर सटोरियों के सौदे बढ़ाने से मुख्यत: सोने में तेजी रही. वैश्विक स्तर पर तेजी ने भी इसे मजबूती दी. वैश्विक स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.15 प्रतिशत बढ़कर 1,215.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

भारत में शादियों का सीजन

बता दें कि भारत में त्योहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू हो गया है. विश्लेषकों का कहना है कि शादियों के सीजन के मद्देनजर भी सोने के दामों में इजाफा हुआ है.

दो दिनों से फीकी थी सोने की चमक

सोने की कीमतों में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर गुरुवार को विराम लग गया था. स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने और विदेशी बाजारों के मजबूत रुख से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 350 रुपये चढ़कर 32,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 450 रुपये मजबूत होकर 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. चांदी की

चमक भी पड़ी फीकी

सोने की तरह चांदी हाजिर भी 450 रुपये की बढ़त के साथ 37,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 452 रुपये चढ़कर 36,671 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए. चांदी सिक्का लिवाल 73,000 रुपये और बिकवाल 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा के स्तर पर कायम रहा. 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com