Friday , April 26 2024

मच्छरों को घर भगाने के पांच आसान उपाय

macherबरसात का मौसम अच्छा तो बहुत लगता है लेकिन इसमें मच्छर बहुत परेशान करते हैं और इनके काटने से बीमारियों के फैलने का खतरा भी रहता है। इसके लिए कई घरेलू उपायों का भी प्रयोग करके इनसे राहत पा सकते हैं।
1. नीम में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। बहुत से शोधों में यह बात सामने आई है कि नीम का तेल मच्छरोे को भगाने में किसी भी कैमिकल वाले स्प्रे और कॉयल के इस्तेमाल से 10 गुणा ज्यादा असरदार है। यह सेहत पर किसी भी तरह से नुकसानदायक भी नही है। नीम और लैवेंडर का तेल दोनों बराबर-बराबर मात्रा में मिलाकर अपनी स्किन पर लगा लें। मच्छर आपके पास भी नही आएगें।
2.नींबू को बीच में से काटकर इसमें 5-6 लौंग लगा दें और घर के हर कोने में रख दें। इससे मच्छर घर से बाहर भाग जाएगें।
3. घर से बाहर जा रहें है तो मच्छरों से डरने की कोई जरूरत नही। आप इसके लिए अपनी त्वचा पर जॉनसन बेबी क्रीमी ऑयल का इस्तेमाल करें।
4.आपके बरामदे या आंगन में तुलसी का पौधा लगा हुआ है। इसकी खुशबु से मच्छर घर में नही आएगें।
5.लहसुन की कुछ कलियां और लौग को पीसकर पानी में उबाल लें। अब इस पानी को छानकर स्प्रे बोतल में डाल कर सारे घर में छिडक दें। इससे कीड़े-मकौड़े दूर भाग हो जाते है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com