होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए लड़कियां अक्सर लिपस्टिक का सहारा लेती हैं. लेकिन उनकी लिपस्टिक लम्बे समय तक चल नहीं पाती बल्कि कुछ ही देर में निकल जाती है और होंठ फिर से खली हो जाते हैं. लेकिन आप जानते हैं कि लिपस्टिक लगाने के भी तरीके होते है जिससे आपकी लिपस्टिक लम्बी चल सकती है. तो जो टिप्स हम बताने जा रहे हैं उन्हें अपनाएं अपने लुक को दिनभर खूबसूरत बनाएं रखें. अब लिपस्टिक उतरने से आपको कोई परेशानी नहीं होगी. 
लम्बे समय तक टिकेगी लिपस्टिक:
* अगर आपके होंठ कटे-फटे हुए है तो भी होंठो पर लिपस्टिक अधिक देर तक टिक नहीं पाती है. होंठो को सॉफ्ट बनाने के लिए नियमित रूप से चीनी और शहद को आपने होंठो पर लगाकर स्क्रब करे.
* जब भी होंठो पर लिपस्टिक लगाए तो उसके पहले आपने होंठों पर लिप पैंसिल लगाएं और फिर अच्छे से आपने होंठो को शेप दें. ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक बाहर नहीं फैलेगी.
* आपने होंठो पर लिपस्टिक लगाने के लिए हमेशा लिपस्टिक ब्रश का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपके पूरे होंठों अच्छे से लिपस्टिक लग जाएगी.
* होंठो पर जब भी लिपस्टिक लगाए तो एक कोट लगाने के बाद होंठों को टिशू पेपर के बीच में दबा कर फालतू लिपस्टिक निकाल दें.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal